हरियाणा राज्य भवन निर्माण श्रमिक संघ हिसार मंडल का तीसरा सम्मेलन अध्यक्ष मंडल का0 विक्रम सिंह राज्य प्रधान भवन निर्माण, का0 एम एल सहगल उपप्रधान एटक, का0 विनोद कुमार की अध्यक्षता में कुम्हार धर्मशाला में सम्पन्न हुआ।
जिसमे मुख्य वक्ता का0 पहल सिंह राज्य प्रधान एटक व का0 अनिल पवार एडवोकेट राज्य महासचिव एटक। जिसमे हरियाणा राज्य एटक स्तर व जिला स्तर के नेतागण सम्मिलित हुए।
जिसमे भवन निर्माण श्रमिक संघ मंडल के महासचिव का0 विनोद कुमार ने अपने पिछले कार्यकाल की रिपोर्ट पेश की जिसकी सभी साथियों ने दोनो हाथ उठाकर समर्थन किया और आगे की कार्यवाही शुरू की गई।
मुख्य वक्ता का0 पहल सिंह और का0 अनिल पवार एडवोकेट ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा की एटक एक मजबूत संगठन है इसी तरह से इसे सभी एकजुट होकर मजबूत बनाए रखे और अभी आने वाले लोकसभा चुनाव पर मौका है वोट की चोट पर डंका करे । सरकार को समझ आ जायेगा की मजदूर ,कर्मचारी,किसान का जब जब शोषण हुआ है तब तब परिवर्तन की लहर आई है। सम्मेलन की कार्यवाही मुख्य वक्ता का0 अनिल पवार एडवोकेट की देखरेख में आगे बढ़ाते हुए भवन निर्माण राज्य की नई कार्यकारिणी का चुनाव किया गया जिसमे नवनिर्वाचित प्रतिनिधि
विक्रम सिंह ढिगसरा राज्य प्रधान,
विनोद कुमार दड़ौली महासचिव,
वजीर चंद कार्यालय सचिव
सतीश नाहड़ कोषाध्यक्ष
दिलबाग सोंधा वरिष्ठ उपप्रधान
सुबेसिंह किकराल उपप्रधान
बलजीत सिंह पनिहारी प्रचार सचिव
रोहतास नायक सचिव
वेदप्रकाश सहसचिव
पवन कुमार महेंद्रगढ़ संगठन सचिव
हेमराज सह संगठन सचिव
धर्मवीर बट्टू कला संगठन सचिव
श्यामलाल सहसचिव
रानी महिला प्रधान
मनिता उपप्रधान
पूनम सचिव
ज्योति रेवाड़ी प्रचार सचिव
मुकेश कुमार रेवाड़ी सचिव
सभी नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों एटक के बहुत ही वरिष्ठ कॉमरेड एम एल सहगल जी बधाई दी और कहा एटक संगठन को और मजबूत बनाए। समेलन में पूरे हरियाणा के प्रतिनिधियों ने भाग लिया जिसमे का0 कुलदीप सिंह उपप्रधान एटक,का0 सतपाल नैन,का0 अजय कुमार महासचिव एटक रेवाड़ी,का0 सतीश नाहड़,का0 नरेश कुमार गोयल रिटायर्ड कर्मचारी संघ,भवन एव अन्य निर्माण कामगार यूनियन 1995 सबंधित आईसीटी, कामरेड राज्य महासचिव राजेश चौबारा, राज्य प्रधान आजाद सिंह मिरान, मण्डी आदमपुर के पूर्व चैयरमैन सुखबीर डूडी, सभी तहसील, जिला कमेटी सदस्यो शामिल हुए। नवनिर्वाचित प्रदेश कमेटी को अपनी शुभकामनाएं दी। प्रदेश कमेटी ने सभी सदस्यों का अभिनंदन करते हुए सम्मानित भी किया।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें