Rewari News : IMA और पुलिस प्रशासन के सहयोग से अवेयरनेस कैंपेन "वोकेथोन" का आयोजन

IMA रेवाड़ी ने अपने जन जागरूकता अभियान की अगली कड़ी में आज रविवार को सुबह सेक्टर 18 में वाकेथॉन का आयोजन किया।



वाकेथॉन कार्यक्रम के आयोजन में रेवाड़ी IMA के साथ पुलिस विभाग, EyeQ अस्पताल, इंडियन डेंटल असोसिएशन, लायंस क्लब, रोटरी क्लब, भारत विकास परिषद व अन्य सामाजिक संस्थाएं शामिल हुए व स्थानीय नागरिकों ने पूर्ण सहयोग किया।



कार्यक्रम की थीम महिला सशक्तिकरण व और काला मोतिया के बारे में जनता को जागरुक करना रहा। मंच संचालन IMA प्रधान डॉक्टर दीपक यादव व सचिव डॉक्टर नीरज यादव ने किया कार्यक्रम की रंगारंग शुरुआत जीनियस ग्रुप के जुंबा डान्स से हुई।



रेवाड़ी एस पी श्री दीपक सहारण की व्यस्तता के कारण DSP श्री पवन कुमार ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की और IMA के प्रयास की सराहना करते हुए इस प्रकार के कार्यक्रमों को नियमित रूप से करने का सुझाव दिया। महिला पुलिस कर्मी की दुर्गा शक्ति की उपस्थिति उत्साह वर्धक रही।



विशिष्ट अतिथि सीएमओ डॉक्टर सुरेन्द्र यादव ने आईएमए के इस प्रकार के कार्यक्रमों को जारी रखते हुए पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। कार्यक्रम के प्रमुख सहयोगी आई क्यू अस्पताल के डॉक्टर गौतम यादव ने काला मोतियाबिंद के बारे में बताया। इस कार्यक्रम की अन्य सहयोगी संस्था श्रीराम युवा शाखा भारत विकास परिषद रही। 


IMA रेवाड़ी की नई विंग प्रयास व गुलाबी पंख विंग के बारे में बताते हुए डॉक्टर पूनम यादव (चेयरपर्सन प्रयास विंग) ने कहा कि चिकित्सक व समाज के बीच बेहतर व पारदर्शी सामंजस्य बनाने हेतु व समाज के लिए सकारात्मक योगदान हेतु प्रयास विंग का शुरुआत की गई है।



इस प्रयास टीम में विनीता यादव, डॉक्टर शेफाली सैनी, डॉक्टर सुरेखा यादव, डॉक्टर आंचल गुप्ता व गुलाबी पंख की चेयरपर्सन डॉक्टर कविता यादव व डॉक्टर सुमन यादव मौजूद रही। इन सभी अपने अपने विचार व्यक्त किए।

जिन महिलाओं को उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया उसमें श्रीमती ज्योत्स्ना यादव, श्रीमती सुरेश देवी, श्रीमती भगवती देवी, श्रीमती सर्वेष्टा, डॉक्टर तारा सक्सेना, डॉक्टर शीला यादव आदि रही।

रेवाड़ी आईएमए की प्रतिभा खोज विंग होनहार ने स्लोगन वह पोस्टर प्रतियोगिता के विजेताओं को पारितोषिक व प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया।



मुख्यातिथि व विशिष्ठ अतिथि ने रिबन काटकर व ग़ुब्बारे उड़ाकर वाकेथॉन की शुरुआत की। IMA स्पोर्ट्स विंग के चेयरपर्सन डॉक्टर शिव रतन यादव ने इस वाकेथॉन की अगुवाई की ।



ये सभी सहयोगी संस्थाओं व व्यक्ति विशेष का धन्यवाद करते हुए डॉक्टर सुमित्रा यादव व प्रधान डॉक्टर दीपक यादव ने कार्यक्रम का समापन किया।

Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें