भारतीय किसान यूनियन चढूनी संगठन जिला रेवाड़ी की टीम की ओर से बुधवार को मासिक मीटिंग का आयोजन किया गया। इस बैठक में मनजीत ढिल्लों पुत्र श्री राज सिंह ढिल्लों को माला और पगड़ी पहनाकर सम्मनित किया जो ऑल इंडिया कुश्ती में गोल्ड मेडल लेकर आया है। समय सिंह प्रधान ने कहा कि यूनियन पहलवानों का सम्मान पहले भी करती आई है और आगे भी करती रहेगी।
आज यूनियन का विस्तार किया जिसमें देवेंद्र कालका को युवा जिला महासचिव बनाया गया । समय सिंह प्रधान ने कहा संयुक्त मोर्चा की टीम ने यूनियन को बुलाया है और टीम जाएगी। किसानों के भावांतर के पैसे खातों में आ गए हैं। इस मौके पर किसान नेता वेद फोगाट, राज सिंह ढिल्लों, जगदीश, ओपी यादव, वजीर, लाला, रोशन लाल, लोकेश, शीशराम, अशोक, नीलम, भूपेश ढिल्लन, मुन्नी बुड़पुर, लक्ष्मीदेवी, हरफूल गुडियानी, कैलाश व अन्य किसान नेता मौजूद रहे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें