भारतीय किसान यूनियन चढूनी के जिलाध्यक्ष समय सिंह ने आज बताया कि कल हमारी यूनियन उपायुक्त से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपेगी और मांग करेगी कि ओलावृष्टि से किसानों की फसल में हुए नुकसान की भरपाई की जाये। शुक्रवार को हुई ओलावृष्टि से किसानों की कटाई के लिए तैयार फसल बर्बाद हो गई है जिससे उन्हें भारी आर्थिक नुकसान हुआ है। किसानों को हुई आर्थिक नुकसान की भरपाई कर कम से कम 50000 रुपए प्रति एकड मुआवजा राशि प्रदान की जाये। समय सिंह जी ने कहा कि शुक्रवार को हुई ओलावृष्टि व बारिश से शादीपुर, नयागांव, बालावास अहीर, किशनगढ़, गंगायचा जाट, लिसाना, मुंढलिया व अन्य कई गावो में किसानों की फसल बर्बाद हो गई है। जिससे उन्हें 80 से 100 प्रतिशत तक नुकशान हुआ है हमारी प्रशाशन से मांग है कि जल्दी से जल्दी गिरदावरी कर किसानो को हुए नुकशान का उचित मुआवजा दिया जाये। किसानो की गेहू की फसल पक कर तैयार थी और आज हुए भारी ओलावृष्टि से तैयार फसल पूरी तरह नष्ट हो गई है।
जिससे किसानो को आर्थिक नुकशान तो हुआ ही है साथ ही उन्हें मानसिक तौर पर भी नुकशान पहुंचाया है क्योकि किसान 5 से 6 महीने कड़ी मेहनत कर फसल तैयार करता है और अपनी फसल को मंडी में बेचकर कुछ आमदनी कमा पाता है लेकिन जब उसकी करी कराई मेहनत पर मौसम की मार पड़ती है तो वह बिलकुल टूट जाता है। किसानो की इस दुःख की घडी में भारतीय किसान यूनियन चढूनी उनके साथ है और शनिवार को हम किसानो को हुए नुकशान का उचित मुआवजा देने हेतु उपायुक्त महोदय को ज्ञापन सोपेंगे। इस मौके पर अनूप राव, राजकुमार बलियर खुर्द, सवाचंद नमबरदार व अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें