Godda News: रेनबो म्यूजिकल ग्रुप ने पंकज उधास को दी स्वरांजली



ग्राम समाचार, गोड्डा रिपोर्टर:- गजल गायक एवं पार्श्व गायक पंकज उधास को स्थानीय रेनबो म्यूजिकल ग्रुप के गायक कलाकारों एवं कला प्रेमियों ने रविवार शाम एक कार्यक्रम का आयोजन कर भावभीनी शब्द - स्वर श्रद्धांजलि दी। इंडोर स्टेडियम में रेनबो के संरक्षक निरभ किशोर लाल की अध्यक्षता में आयोजित उक्त कार्यक्रम के तहत जहां रेनबो के संस्थापक अध्यक्ष सह जिला कला - संस्कृति संयोजक सुरजीत झा एवं संस्थापक सचिव मनीष कुमार सिंह ने स्व. उधास के सुरमयी जीवन सफर पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए उन्हें अपनी सुर - श्रद्धांजलि दी वहीं गायकों में नीरभ किशोर, मनीष कुमार सिंह, ब्रजेश कुमार मंडल एवं सुभाष चंद्र दास ने पंकज उधास के सदाबहार एवं कलजयी गीत एवं गजलों में से "चिट्ठी आई है", ना कजरे की धार.. ना मोतियों के हार, ए गम - जिंदगी कुछ तो दे मशविरा" आदि को अपनी आवाज में गाकर उन्हें रेनबो की तरफ से स्वर - श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर संगीत जगत से जुड़े पंकज उधास को चाहने वाले संगीत प्रेमियों में अमरेंद्र सिंह "बिट्टू", दयाशंकर, आकाश कुमार, काव्य श्री, अनंत कुमार तिवारी, राहुल कुमार, मो. शहजाद, करनदेव, अमन कुमार, जयंत कुमार आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में स्व. पंकज उदास के साथ - साथ गुरुकुल डांस एकेडमी की निदेशिका आरती सिंह के स्वसुर व गुरुकुल के प्रबंध निदेशक मुकेश कुमार के पिता 84 वर्षीय सेवा निवृत शिक्षक गोविंद प्रसाद साह के ब्रेन हेमरेज से निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए दो मिनट का मौन रखा गया। सर्वसम्मति से आसन्न लोक सभा चुनाव की समाप्ति के तुरंत बाद रेनबो के बैनर तले "एक शाम पंकज उधास के नाम" भव्य स्वरांजलि कार्यक्रम आयोजित किए जाने का निर्णय लिया गया l

 अमरेंद्र कुमार, संवाददाता गोड्डा:-

Share on Google Plus

Editor - भुपेन्द्र कुमार चौबे, ब्यूरो चीफ गोड्डा ।

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें