Chandan News: सेवानिवृत्त प्रभारी चिकित्सा व एएनएम को दी गयी विदाई

ग्राम समाचार,चांदन,बांका। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चांदन के सेवानिवृत्ति पूर्व प्रभारी चिकित्सक डॉक्टर ए के सिन्हा एवं एएनएम प्रतिमा कुमारी विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित की गई। इस समारोह के अवसर पर सेवानिवृत्ति चिकित्सा पदाधिकारी को राजस्थानी पगड़ी पहनाकर स्वागत किया।  इस मौके पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सभी चिकित्सा कर्मी एएनएम जीएनएम आशा ममता वैक्सीन करियर डाटा ऑपरेटर आदि परिवार उपस्थित थे। सभी ने बुके एवं माला पहनाकर सम्मानित किया। मौके पर सिविल सर्जन बांका के रविंद्र नारायण,व प्रखंड प्रमुख रवीश कुमार एवं पूर्व प्रखंड प्रमुख पलटन यादव आदि चिकित्सा कर्मियों ने विदाई समारोह के अवसर पर प्रभारी चिकित्सा एवं एएनएम प्रतिमा कुमारी को उज्जवल भविष्य की कामना किए।और उनके 10 साल के कार्यकाल की उपलब्धि गिनाए। वही प्रभारी चिकित्सक डॉक्टर एके सिन्हा की विदाई समारोह में सेवानिवृत्ति प्रभारी चिकित्सक सहित सभी चिकित्सा कर्मी भावुक होकर आंखें नम हो गई। तत्पश्चात इस मौके पर सिविल सर्जन डॉक्टर रविंद्र नारायण ने प्रभारी चिकित्सक एके सिन्हा को बचपन का दोस्त बात कर उन्हें आशीर्वाद दिया और 

सेवानिवृत होने के बावजूद भी सेवा प्रदान करने की अपील किया। बता दे की सेवानिवृत्ति प्रभारी चिकित्सक डॉ एके सिन्हा की सेवा समाप्त दिनांक 31 जनवरी 2024  एवं एएनएम श्रीमती प्रतिमा कुमारी की 12 फरवरी 2024 को सेवानिवृत्ति हो गए इसके उपलक्ष्य में सोमवार 12 फरवरी को सेवानिवृत्ति दोनों चिकित्सा प्रभारी एवं ए एन एम की विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित की गई। इस विदाई समारोह में मंच संचालन कर्ता पूर्व लेप्रोसी चिकित्सा कर्मी अजय कुमार चौहान एवं प्रखंड प्रसार प्रशिक्षक संजय कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही। इस मौके पर चांदन प्रमुख रवीश कुमार, पूर्व प्रमुख पलटन यादव, डॉ० शशिकांत, डॉ० रमेश कुमार, डॉ आसिफ इकबाल डॉक्टर जय किशोर कुमार. डॉ भोलानाथ डॉक्टर शशिकांत कुमार डॉक्टर रमेश कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक परशुराम सिंह, बीसीएम संजय कुमार, पूर्व स्वास्थ्य प्रबंधक भरत भूषण, डॉ यश  यशराज, प्रशांत मिश्रा.  डब्ल्यूएचओ रमण कुमार, यूनिसेफ बी एम पंकज झा, सेवानिवृत्ति  रत्नाकर शर्मा, अजीत कुमार, लैब टेक्नीशियन ममता कुमारी,चंदन कुमार एएनएम सुधा कुमारी, प्रतिमा यादव, चुन्नी कुमारी, विद्या लक्ष्मी भारती, अजय कुमार चौहान सुपरवाइजर लक्ष्मण कापरी नितेश कुमार आदि चिकित्सा कर्मी  मौजूद थे।

उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें