ब्यूरो रिपोर्ट ग्राम समाचार बांका।बौंसी प्रखंड स्थित वेद विद्यापीठ गुरुधाम में सात दिवसीय वार्षिकोत्सव सह वसंतोत्सव के दूसरे दिन कार्यक्रम में मंगल आरती कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। दैनिक पूजा अर्चना के बाद कई विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम किए गए। जिसमें मुख्य रूप से श्री श्री छोटे सरकार एवं ठाकुर मां की मूर्ति का अन्ना धिवास करवाया गया। जिसके बाद पुष्पा धिवास, महा स्रान, फला धिवास, घृता धिवास और नगर भ्रमण का कार्यक्रम सबसे बाद में किया गया। इस मौके पर आश्रम में जय गुरु के जयकारे गूंज रहे थे। संध्या में दोनों मूर्तियों को सजे हुए वाहन पर रखकर नगर भ्रमण का कार्यक्रम कराया गया। गुरु धाम आश्रम से शोभा यात्रा निकालकर मुख्य मार्ग के
रास्ते होते हुए प्रखंड कार्यालय के रास्ते से वापस आश्रम परिसर पहुंची। जहां पर विधिवत पूजा अर्चना और आरती के बाद दोनों मूर्तियों का शय्या धिवास का कार्यक्रम किया गया। ज्ञात हो कि आज आश्रम परिसर में सान्याल बाबा का जन्मोत्सव मनाने के साथ-साथ छोटे सरकार एवं ठाकुर मां की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की जायेगी। इस अवसर पर मुख्य रूप से गुरु माता देवसेना चक्रवर्ती, शेषाद्री चक्रवर्ती, पडित देवनारायण शर्मा, बबली पाठक, गंगाधर मिश्रा, शेखर त्रिवेणी, नंदन शर्मा, ऋषिकेश पांडे, श्याम सिंह, ओम सर्राफ, आनंद प्रसाद, दीक्षा प्रसाद, अमल, अगन, राजकिशोर डोकानियां, स्थानीय सोनी दुबे, राजू पांडे, सौरभ चौधरी, सोनू चौधरी, शांतनु, शंकर शर्मा सहित अन्य मौजूद थे।
कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बांका।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें