Bounsi News: संत रविदास की जयंती पर कुशल युवा कार्यकर्म के नये बैच का किया गया शुभारम्भ

ब्यूरो रिपोर्ट ग्राम समाचार बांका। बौंसी नगर पंचायत अंतर्गत थाना काॅलनी स्थित बिहार सरकार के सात निश्चय अन्तर्गत संचालित कुशल युवा कार्यक्रम केंद्र एंजेल कंप्यूटर एजुकेशन सेंटर के प्रांगण में संत रविदास की जयंती मनाई गई। कार्यक्रम का आयोजन नेहरू युवा केंद्र एवं होली फैथ हेल्पिंग सोसायटी के तत्वावधान में शनिवार को संस्थान के संरक्षण रमेश शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस अवसर पर कुशल युवा कार्यक्रम केंद्र के निदेशक कुमार चंदन एवं छात्र छात्राओं ने संत रविदास को श्रद्धासुमन अर्पित किया, एवं संत रविदास के फोटो पर माल्यार्पण भी किया गया। इस अवसर पर संत रविदास की जीवनी के बारे में बताया गया कि संत रविदास जी का जन्म 



माघ मास की पूर्णिमा तिथि संवत 1388 को हुआ था। इनके पिता का नाम राहू और माता का नाम करमा था। इनकी पत्नी का नाम लोना बताया जाता हैं इन्हें संत रविदास, गुरु रविदास, रैदास, रूहिदास और रोहिदास जैसे कई नामों से जाना जाता हैं। रविदास जयंती और माघी पूर्णिमा के दिन गंगा स्नान का विशेष महत्व होता है। इस अवसर पर फरवरी बैच 2024 का शुभारम्भ किया गया। मौके पर उक्त आयोजन में संस्थान के वरिष्ठ सलाहकार सुनील कुमार ठाकुर, संस्थान की प्रिंसपल अंकिता कुमारी, शिक्षिका रज़िया सुल्तान, शिक्षिका प्रियंका कुमारी, छात्रा कल्याणी कुमारी, संगीता कुमारी, बबीता कुमारी, अंतरा रानी शालू कुमारी, बिंदु कुमारी, मोनी कुमारी, निक्की सर्राफ, उपेंद्र कुमार, रंजन कुमार यादव, ललिता कुमारी, प्रिया मिश्रा सहित काफी संख्या में छात्र एवं छात्राएं मौजूद थे।

कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बांका।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें