Rewari News : टीम रेजांगला जे सी ओ'स को कर्नल रणबीर सिंह यादव ने दी पार्टी, सेना की सेवारत्त गणतंत्र दिवस परंपरा को निभाया

 

रेवाड़ी- गत वर्ष की भांति कर्नल रणबीर सिंह यादव ने अपने रेजांगला गन हाउस हुसैनपुर पर गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में रेजांगला टीम के जेसीओ'स को पार्टी दी । सेवारत सैनिक परंपरा के अनुसार 26 जनवरी गणतंत्र दिवस को ऑफिसर मैस में यूनिट के जूनियर कमीशंड ऑफीसर्स को यूनिट के कर्नल व उच्च अधिकारी पार्टी देते हैं जबकि 15 अगस्त स्वाधीनता दिवस पर यूनिट के ऑफिसर्स जेस सी ओ मैस में जाकर जूनियर कमीशंड ऑफीसर्स के साथ पार्टी का लुत्फ उठाते हैं । रेजांगला शौर्य समिति के मुख्य संरक्षक कर्नल रणबीर सिंह यादव ने पिछले साल से इस सैनिक परंपरा को पूर्व सैनिकों के साथ मनाने की एक प्रेरक पहल की थी जो इस साल भी भारी ठंड के बावजूद बड़े जोश और उत्साह के साथ मनाई गई ।



पार्टी में 15 फरवरी को सूबेदार हरि सिंह यादव की 61वीं पुण्य तिथि रेजांगला युद्ध स्मारक रेवाड़ी में मनाने का निर्णय लिया गया। सूबेदार हरि सिंह ने फरवरी 1963 में रेजांगला युद्ध के अमर शहीदों को सामूहिक रूप से मुखाग्नि दी थी और वह अपने इलाके और कौम के इतने अधिक शहीदों की शहादत का सदमा बर्दाश्त नहीं कर पाए । 15 फरवरी 1963 को उन्होंने भी वहीं चूशूल घाटी में अपने प्राण त्याग दिए जहां आज अमर शहीदों की याद में अहीर धाम युद्ध स्मारक बना हुआ है । रेजांगला शौर्य दिवस समारोह के सफल आयोजन में आर्थिक रूप से सहायता करने वाले कर्नल रणबीर सिंह यादव, राव संजय सिंह, कर्नल जितेंद्र यादव, हवलदार राजपाल मूँढलिया का विशेष आभार भी व्यक्त किया गया ।

इस अवसर पर कर्नल रणबीर सिंह यादव, कर्नल ओपी यादव,राव नरेश चौहान राष्ट्रपूत,कप्तान चंदगी राम यादव, कप्तान बलबीर सिंह यादव,कप्तान भोला राम यादव,कप्तान हरिओम, कप्तान विनोद यादव, सूबेदार मेजर ललित कुमार, सूबेदार मेजर शीशराम, सूबेदार मेजर धर्मदेव, सूबेदार मेजर सुखबीर सिंह, सूबेदार मेजर सतबीर सिंह,सूबेदार मेजर विक्रम सिंह, सूबेदार मेजर तेजपाल, सूबेदार सुमेर सिंह कोच, नायब सूबेदार श्री राम, नायब सूबेदार कुलदीप सिंह, नायक जयपाल सिंह, नायक कृष्ण कुमार, हवलदार गजराज सिंह यादव, हवलदार जयपाल कमांडो, हवलदार प्रताप सिंह, हवलदार राम अवतार, हवलदार सुमेर सिंह चिड़िया, जगजीत यादव, सरताज यादव रॉक आदि उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें