Godda News: सांस्कृतिक संध्या में बच्चों ने बिखेरे जलवे



ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:-  जिला प्रशासन के तत्वावधान में गणतंत्र दिवसीय सप्ताह सांस्कृतिक समारोह के तत्वावधान में आयोजित छह दिवसीय सांस्कृतिक समारोह का शुभारंभ शनिवार शाम स्थानीय गांधी मैदान के कला - संस्कृति मंच पर हुआ। समारोह का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि अनुमंडल पदाधिकारी सह आयोजन समिति अध्यक्ष बैद्यनाथ उरांव तथा विशिष्ट अतिथि के तौर पर जिला खेल एवं कला संस्कृति पदाधिकारी डॉ. प्राण महतो ने दीप प्रज्वलित कर किया। श्री उरांव ने अपने संबोधन में कहा कि गोड्डा में गणतंत्र का जश्न एक पखवाड़े तक मनाया जाता है जो ऐतिहासिक, अनोखा, इंद्धनुषीय रंग समेटे हुए उनकी जानकारी के मुताबिक अद्वितीय है। गुरुकुल डांस एकेडमी की बच्चियों द्वारा स्वागत नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति से कार्यक्रम का खूबसूरत आगाज हुआ। कार्यक्रम का संचालन आयोजन समिति सदस्य सुरजीत झा एवं मनीष सिंह ने किया। कार्यक्रम के तहत ज्ञानस्थली पब्लिक स्कूल, नवप्रभात मिशन स्कूल, गुरुकुल डांस एकेडमी, पी एंड डी डांस एकेडमी, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय गोड्डा एवं मॉडल स्कूल के प्रतिभागियों ने एक से बढ़कर एक नृत्य, गायन एवं अभिनय से दर्शकों की खूब वाहवाही लूटी।

दो सदस्यीय निर्णायक मंडली में अधिवक्ता मो. असलम परवेज एवं सुनील कुमार मित्रा शामिल थे। इस अवसर पर सूरज मंडल महाविद्यालय पोडैयाहाट के प्राचार्य प्रेमनंदन मंडल, आयोजन समिति सदस्य अबुल कलाम आजाद, दिलीप तिवारी, मो. इम्तियाज, मो. इस्लाम, नवल बिहारी झा, अमरेंद्र सिंह, संगीता कुमारी के अलावा संगीत प्रेमी गणमान्यों में एचडीएफसी बैंक के प्रबंधक प्रभाकर श्री वास्तव, अखिल कुमार झा, सत्यकाम राहुल, प्रदीप कुमार, दयाशंकर, अनंत कुमार तिवारी सहित बड़ी संख्या में दर्शक उपस्थित थे।

Share on Google Plus

Editor - भुपेन्द्र कुमार चौबे, ब्यूरो चीफ गोड्डा ।

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें