Godda News : महागामा में बुनियादी साक्षरता एवं संख्याज्ञान प्रशिक्षण समाप्त


प्रखंड संसाधन केंद्र महागामा में आज बुधवार को बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान का प्रशिक्षण समाप्त हो गया।

प्रखंड साधन सेवी शमीम इकबाल ने कहा की प्रशिक्षण कुल आठ बैच में संपन्न हुआ। प्रत्येक विद्यालय के दो-दो शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया। यह चार दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण था। 

प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए प्रशिक्षक रीतेश रंजन ने कहा की प्रशिक्षण का उपयोग जब शिक्षक कक्षा में करेंगे तभी प्रशिक्षण की सार्थकता है।


वहीं प्रशिक्षक मुरारी प्रसाद शर्मा ने कहा की एफएलएन प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य 3 से 8 आयु वर्ग वाले बच्चों को भाषा एवं आरंभिक स्तर पर गणित, अंग्रेजी को मजबूती प्रदान करना है।

प्रशिक्षक राजेंद्र पंडित ने कहा  यह प्रशिक्षण वर्ग प्रथम से तृतीय तक बच्चों के लिए काफी महत्वपूर्ण है। इसमें गतिविधि आधारित शिक्षण एवं शिक्षण सहायक सामग्री के उपयोग पर व्यापक जोर दिया गया है।

प्रशिक्षक निलेश कुमार ने बताया कि एफएलएन एवं निपुण भारत का क्रियान्वन सामाजिक, भावात्मक एवं नैतिक कौशल का विकास, विद्यालय पूर्व तैयारी, भाषा साक्षरता एवं गणितीय संक्रियाओं की समझ को विकसित करना है। प्रशिक्षण से शिक्षकों में प्रिंट रिच अवधारणा, लर्निंग ट्रैकिंग फॉर्मेट को भरने की तथा पाठ योजना की व्यापक और विस्तृत समझ बनेगी।

प्रशिक्षण में भाग लेने वालों में मुख्य रुप से सनातन कुमार दास,  नियाज अहमद, अलका कुमारी, उषा कुमारी, कहकशां नूरी, शबनम जबीन, शाह आलम, शक्ति कपूर मुर्मू, मिथलेश कुमार, विपिन कुमार वर्मा उपस्थित थे।

- ग्राम समाचार, गोड्डा।

Share on Google Plus

Editor - संपादक

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें