ग्राम समाचार,चांदन,बांका। आनंदपुर ओ पी क्षेत्र के कैरजोर गांव में संगीन आरोप लगाकर मारपीट करने के आरोप में जख्मी के पिता मीतन यादव ने गांव के ही आठ लोगों के खिलाफ आनंदपुर ओ पी थाना में आवेदन देकर कार्रवाई करने की गुहार लगाई। आवेदन में बताया की मेरा पुत्र गुरुवार को गांव के प्रदीप यादव के कहने पर कोलकाता काम करने साथ चला गया। इसी बीच प्रदीप यादव अपने घर ले जाकर नामजद व्यक्तियों ने बिजली के पोल में बांधकर संगीन अरोप लगाकर अंदरूनी
मारपीट कर जख्मी कर दिया। गांव वालों द्वारा दी गई घटना की जानकारी पर पहुचा तो बताया की महिला के संगीन अरोप लगाकर मारपीट कर रहा है। जिसके बाद ग्रामींणों के सहयोग से अपने पुत्र गिरधारी यादव को जख्मी हालत में घर लाया। इधर परिजनो ने गंभीर रूप में जख्मी गिरधारी यादव को टोटो में लादकर आनंदपुर ओ पी लाया और आवेदन देकर नामजद व्यक्ति के विरुद्ध आवेदन दिया। इस मामले में आनंदपुर ओ पी अध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया की प्राप्त आवेदन पर पुलिस जांच कर रही है।जांचोंप्रांत दोषी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें