Bounsi News: सुविख्यात प्लेबैक सिंगर सलमान अली ने मंदार महोत्सव को बनाया यादगार

ब्यूरो रिपोर्ट ग्राम समाचार बांका। सुविख्यात प्लेबैक सिंगर सलमान अली ने अपने गीतों के माध्यम से श्रोताओं को नृत्य करने और झूमने पर मजबूर कर दिया।  सांस्कृतिक कार्यक्रम देखने के लिए भारी संख्या में भीड़ उमड़ी।  सुविख्यात प्लेबैक सिंगर सलमान अली अपने सूफी गायन ने अपने गीत से कार्यक्रम का शुभारंभ किया तो दर्शक में एक लहर सी दौड़ गई। सर्द रात में प्लेबैक सिंगर सलमान अली  के गीतों ने मंदार महोत्सव को यादगार बना दिया। इंडियन आइडल   फेम  सलमान अली  ने  दर्शकों को खूब  झुमाया। विदित हो कि सलमान अली सा रे गा मा पा लिटिल चैंप्स 2011 से अपनी शुरुआत की थी। सलमान अली का जन्म हरियाणा के पुन्हाना में हुआ था , जो नूंह जिले में स्थित है। वह एक जातीय मेव है। सलमान का परिवार पिछली चार पीढ़ियों से गायन से अपनी आजीविका कमा रहा है। सलमान अली  ने मंदार महोत्सव के सांस्कृतिक मंच से भारतीय संगीत के साथ-साथ सूफी संगीत से भी लोगो को  झुमाया। इससे पूर्व इसी मंच पर सत्येंद्र कुमार ने भी अपने गीतों का जलवा बिखेरा। आपने ये है मेरा बिहार गीत गाया तो दर्शक झूमने पर विवश हो गए। जबकि इसी मंच पर गजेंद्र मिश्रा और आदित्य राजहंस जैसे कलाकार का कार्यक्रम हुआ। इसके पूर्व जिलाधिकारी अंशुल कुमार, एसपी डॉ सत्य प्रकाश, एडीएम 







माधव कुमार सिंह,वरीय समाहर्ता सत्येंद्र कुमार,शालिग्राम साह, वरीय कोषागार पदाधिकारी अमरेश कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से भागलपुर कमिश्नरी के कमिश्नर संजय सिंह को अंगवस्त्र, प्रतीक चिन्ह, पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया। जिसके बाद सुविख्यात प्लेबैक सिंगर सलमान अली  का रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति हुई।  सलमान अली ने एक से बढ़कर एक गीत गाने की शुरुआत की तो तालियों की गरगराहट से  पूरा हैंगर गूंज उठा जिसके बाद सलमान अली ने ऐसे लहरा के के तू रूबरू,ओ लाल मेरी,बदन पे सितारे लपेटे हुए,ओ ओ जाने जाना,कजरा मोहब्बत वाला,तेरे जैसा यार कहां,ये दोस्ती हम नहीं,काला चश्मा जचदा ए, ढोल बजदा,नीली नीली आंखों, मुड्या तु बचके रही,एक पंजाबन,धीरे धीरे से मेरी जिंदगी,आवारा दिल मेरा,मेरा दिल भी कितना पागल है,सानु एक पल न आबे,आंख मारे जैसे प्रसिद्ध गाने की प्रस्तुति दी। कर्यक्रम के अन्त में प्लेबैक सिंगर सलमान अली और साथ आये कलाकारों को कमिश्नर के द्वारा अंगवस्त्र, प्रतीक चिन्ह, पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया।  इस अवसर पर जिलाधिकारी अंशुल कुमार, एसपी डॉ सत्य प्रकाश, एडीएम माधव कुमार सिंह, बेलहर विधयक मनोज यादव, वरीय समाहर्ता सत्येंद्र कुमार, शालिग्राम साह, एसडीओ अरुण कुमार सिंह, वरीय कोषागार पदाधिकारी अमरेश कुमार,नगर पंचायत अध्यक्ष कोमल भारती, प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार, अंचलाधिकारी विजय कुमार गुप्ता, पुलिस इंस्पेक्टर अमेरिका राम, थानाध्यक्ष अरविंद राय,सहित प्रशासनिक पदाधिकारी एवं दर्शक मौजूद थे।

कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बांका।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें