Bounsi News: अयोध्या में भगवान के प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान को ले आयोजित की गई शांति समिति की बैठक

ब्यूरो रिपोर्ट ग्राम समाचार बांका। बौंसी थाना परिसर में रविवार को अयोध्या में भगवान श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान के आयोजन को लेकर प्रखंड क्षेत्र में शांति व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में अंचलाधिकारी विजय कुमार, गुप्ता थानाध्यक्ष अरविंद राय, नगर पंचायत अध्यक्ष कोमल भारती सहित क्षेत्र के विभिन्न पंचायत के जनप्रतिनिधि एवं बुद्धिजीवी समाजसेवी सहित अन्य ने भाग लिया। बैठक में अंचलाधिकारी विजय कुमार गुप्ता ने सोमवार को आयोजित अयोध्या में आयोजित भगवान श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान को लेकर बौंसी में आयोजित रैली एवं अन्य धार्मिक अनुष्ठान को शांति पूर्वक और सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने 

के लिए अपील किया। साथ ही बाइक रैली निकालने या फिर जुलूस में डीजे नहीं बजाने का सख्त निर्देश दिया। इसके अलावा ऐसा नारा या स्लोगन जिससे अन्य धर्म एवं संप्रदाय के लोगों को आहत पहुंचे ऐसे नारे अथवा स्लोगन नहीं प्रसारित करने का और उदघोषणा नहीं करने का निर्देश दिया गया। साथ ही  थानाध्यक्ष अरविंद राय ने बताया कि कहीं से किसी प्रकार की धार्मिक उन्माद फैलाने या फिर अन्य किसी प्रकार की समस्या हो तो तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी जाए। ताकि ऐसे असामाजिक तत्वों पर ससमय कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई की जा सके। बैठक में व्यावसायिक संघ अध्यक्ष राजीव कुमार सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष ब्रजेश मिश्रा, जदयू नेता द्वारिका प्रसाद मिश्र, रंजन कुमार यादव, देवाशीष कुमार पांडे, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि संतोष कुमार, मोहम्मद गब्बर सहित अन्य लोग मौजूद थे।

कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बांका।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें