Bounsi News: मंदार तराई अवस्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर का स्वरूप दिख रहा अलौकिक

ब्यूरो रिपोर्ट ग्राम समाचार बांका। जिला प्रशासन के अथक प्रयास से मंदार तराई अवस्थित पापहरणी सरोवर के मध्य बने लक्ष्मी नारायण मंदिर का दृश्य अलौकिक लगना प्रारंभ हो गया है। मालूम हो कि, मंदार महोत्सव सह राजकीय बौंसी मेला 2024 के आगाज में महज दो दिन शेष रह गए हैं। जिला प्रशासन के अथक प्रयास से मंदार के स्वरूप को एक नई निखार मिली है। मंदार तराई अवस्थित पापहरणी सरोवर के मध्य बने लक्ष्मी नारायण का स्वरूप ऐसा प्रतीत हो रहा है कि मानो मंदार की वादियों में अपनी अलौकिक छटा बिखेर रहा हो। जिसको लेकर स्थानीय लोगों ने 




जिलाधिकारी अंशुल कुमार,एडीएम माधव कुमार सिंह, एसडीओ बांका सहित नगर पंचायत, मंदिर समिति एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार, अंचलाधिकारी विजय कुमार गुप्ता  को साधुवाद दिया है। मालूम हो कि बुधवार को एडीएम माधव कुमार सिंह के द्वारा मंदार का जायजा लिया गया था। जिस दौरान मंदार की खूबसूरती देख उन्होंने भी सराहना की थी। बता दें कि, पूरे मंदार परिसर को लाइटों से इस कदर सजाया गया है कि मानो संध्या होते ही पूरे मंदार में इंद्रधनुष्य छठा बिखरने लगती है। शाम के समय लक्ष्मी नारायण मंदिर युवाओं को आकर्षित कर रहा है। जो भी श्रद्धालु संध्या काल में मंदार पापहरनी भ्रमण करने आते हैं। वह सेल्फी लिए बिना नहीं रह सकते हैं। पर्यटक सहित स्थानीय लोग लक्ष्मी नारायण मंदिर का अद्भुत स्वरूप देखकर पर्यटक जिला प्रशासन एवं पर्यटन विभाग को साधुवाद देते हैं।

कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बांका।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें