Bounsi News: पी० डी० आई० के 577 इंडिकेटरों के माध्यम से तैयार किया जाएगा जीपीडीपी

ब्यूरो रिपोर्ट ग्राम समाचार बांका। बौंसी नगर पंचायत अंतर्गत पुरानी अस्पताल परिसर में बने डी० पी० आर० सी० भवन में पंचायत विकास सूचकांक  पी०  डी० आई०  पर विभिन्न प्रखंड के पदाधिकारियों एवं कर्मियों का एक दिवसीय जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का मंगलवार को विधिवत समापन किया गया। इसके पूर्व शंभूगंज, रजौन, धोरैया, चांदन एवं कटोरिया प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखण्ड पंचायत राज पदाधिकारी,बाल विकास परियोजना पदाधिकारी,प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी,प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक,मार्केटिंग ऑफिसर,प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी,प्रोग्राम पदाधिकारी (मनरेगा),प्रखंड कल्याण पदाधिकारी, स्टेशन हाउस पदाधिकारी,प्रखंड परियोजना प्रबंधक को प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण डी०पी०आर०सी० के कर्मी एवं प्रखंड के कार्यपालक सहायक के द्वारा दिया गया। प्रशिक्षण में  बताया गया की पी०  डी०  आई० बहुत ही महत्वपूर्ण विषय है और आपके पंचायत का रिपोर्ट कार्ड  इसी से  बनेगा नोडल, जिला पंचायत संसाधन केंद्र, बाँका सोनी कुमारी ने जानकारी देते हुए बताया की, प्रशिक्षण में विभिन्न प्रखंड के पदाधिकारियों एवं कर्मियों की संख्या अच्छी रही। कार्यक्रम का आयोजन यूनिक 





क्रिएटिव एजुकेशनल सोसाइटी के द्वारा किया गया। बताया गया की  भारत सरकार के द्वारा सतत विकास के लक्ष्य के स्थानीकरण के क्रियान्वयन की प्रगति के अनुश्रवण एवं पंचायतों में हो रहे विकास के न मूल्यांकन के लिए पंचायत विकास न सूचकांक को विकसित किया गया है। इसका आकलन सरकार के द्वारा तय  9 थीम्स व 577 स्थानीय इंडिकेटर के आधार पर होना है। पंचायती राज विभाग ने एक ऑनलाइन पोर्टल पंचायत डेवलपमेंट इंडेक्स (पीडीआई विकसित किया है, जिसमें पंचायतों में हो रहे विकास के कार्यों की प्रविष्टि की जानी है एवं पीडीआई पोर्टल पर उपलब्ध डाटा के आधार पर ग्राम पंचायत विकास योजना (जीपीडीपी) तैयार किया जाना है। साथी ही संग्रहित डाटा पंचायत पुरस्कार के लिए भी उपयोगी होगा। पीडीआई पोर्टल पर वर्ष 2022-2023 तक का डाटा प्रविष्टि की जानी है। अथार्थ बेसलाइन डाटा स्कोर पिछले फाइनेंशियल इयर के 31 मार्च तक का लेना है। पीडीआई के माध्यम से पंचायतों की रैंकिंग की सुविधा उपलब्ध हो पाएगी। प्रशिक्षक के द्वारा प्रतिभागियों को पंचायत विकास सि सूचकांक में गरीबी मुक्त एवं उन्नत आजीविका ग्राम, स्वस्थ गांव, बाल हितैषी पंचायत, जल पर्याप्त पंचायत, स्वच्छ एवं हरित पंचायत, आत्मनिर्भर बुनियादी ढांचे वाली पंचायत, सामाजिक रूप से न्यायपूर्ण एवं सामाजिक रूप से सुरक्षित पंचायत, सुशासन पंचायत एवं महिला हितैषी पंचायत को संकेतक जैसी विषयों पर विस्तृत जानकारी दी गई। इस अवसर पर विभिन्न प्रखंड के पदाधिकारी एवं कर्मी मौजूद थे।

कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बांका।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें