गौ क्रान्ति गौशाला में 14 जनवरी मकर सक्रांति के उपलक्ष्य पर गौ सेवा सम्मान समारोह में हवन और भंडारे का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम को लेकर आज गौक्रांति गौशाला अंसल टाउन रेवाड़ी में गौशाला समिति की बैठक सेवानिवृत्त थानेदार वेद प्रकाश यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
बैठक में मकर सक्रांति 14 जनवरी के कार्यक्रम के आयोजन विषय में योजना पर चर्चा की गई। बैठक में निर्णय लिया गया की गौसेवा सम्मान समारोह में गौसेवको का सम्मान किया जाएगा तथा सक्रांति के पवित्र दिन पर विशेष रूप से श्यामवेद प्रायण यज्ञ का आयोजन गुरुकुल की कन्याओं के द्वारा किया जायेगा ।
मकर सक्रांति के उपलक्ष्य पर देसी गौमाता के घी से निर्मित चूरमे, दाल, बाटी के प्रसाद का भंडारे का आयोजन रहेगा।
कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए व्यवस्थाओं व निमंत्रण पत्र वितरण को लेकर जिमेदारी तय की गई।
समिति के पधाधिकारी दयाराम आर्य और हवासिंह डागर ने सभी से आवाहन किया की इस भव्य यज्ञ कार्यक्रम में शहर के लोग अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर पुनीत कार्य में भागी बने।
उन्होंने बताया कार्यक्रम में साधु संतो और जिले के विशिष्ट समाजसेवी और गौभक्त राजनीतिक लोगो की उपस्थिति रहेगी
बैठक में मुख्य रूप से अनिल गंजू , सुखदेव आर्य, विकास खोला, राधेश्याम, कृष्ण, हंसराज, राजेंद्र यादव, प्रदीप डागर, मनीराम, अश्वनी, चंदन उपस्थित रहे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें