सीएलजी कमेटी के अध्यक्ष सुनील भार्गव एडवोकेट ने डीजीपी हरियाणा को रिमाइंडर भेज कर मांग की है की सदर क्वार्टर सन 2010 में बने थे इसके अंदर 60 से 70 पुलिस के परिवार रहते हैं पहले सुनील भार्गव एडवोकेट ने डीजीपी हरियाणा को शिकायत की थी तब सुपरिंटेंडेंट इंजीनियर हाउसिंग बोर्ड मधुबन वह पुलिस हाउसिंग बोर्ड के एक्सईएएन व पुलिस हाउसिंग बोर्ड के कनिष्ठ अभियंता मौके पर पुलिस सदर क्वार्टर देखने आए थे और उन्होंने पूरा जायजा लिया था पुलिस कर्मचारी परिवार जो सदर क्वार्टर में रहते हैं वह खतरे के साए में जीने पर मजबूर है जिन पिलर ऊपर पूरा मकान टिका हुआ है वह पिलर पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो चुके हैं वह जगह-जगह मकान में प्लास्टर गिर चुका है तथा सरिया निकल चुके हैं कभी भी पुलिस के परिवार के ऊपर सरिया में से प्लास्टर निकाल कर गिर सकता है वह किसी की भी जान जा सकती है यह नजारा खुद पुलिस हाउसिंग बोर्ड के अधिकारियों ने आकर देखा था और यह विश्वास दिलाया था था की जल्दी ही रिपेयरिंग का काम दो दिन के अंदर सुचारू रूप से चला दिया जाएगा और इस बिल्डिंग का पूरा बजट बनाकर डीडी डायरेक्टर जनरल ऑफ़ पुलिस हाउसिंग बोर्ड भेजा जाएगा लेकिन कई बार पुलिस हाउसिंग बोर्ड के अधिकारियों को ध्यान आकर्षित करने के बावजूद भी आज तक ना तो रिपेयरिंग का काम हुआ आज 7 महीने बीतने के बावजूद भी पुलिस सदर क्वार्टर वैसे ही है और उनकी हालत बाद से बत्तर होती जा रही है जगह-जगह छ तो में से पानी टपकता रहता है पुलिस कर्मचारी दबी जवान से तो अपना दुख रोते हैं लेकिन सामने आकर इसलिए नहीं कर सकते कि उनको अपने ऊपर उच्च अधिकारियों का दबाव है श्री सुनील भार्गव एडवोकेट ने मांग की है कि अगर जल्दी ही इन मकानों को ठीक नहीं किया गया तो कोई ना कोई दुखद घटना हो सकती है और इसके लिए पुलिस हाउसिंग बोर्ड के कर्मचारी जिम्मेदार होंगे।
Home
Uncategories
Rewari News : पुलिस थाना सदर क्वार्टर रिपेयर की मांग को लेकर की गई शिकायत का सात माह बाद भी समाधान नहीं :: सुनील भार्गव
- Blogger Comment
- Facebook Comment
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें
(
Atom
)
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें