राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बिठवाना में एनडीआरएफ की 07 बटालियन बठिंडा यूनिट ने विद्यार्थियों को एनडीआरएफ के कार्य व उपयोगिता के बारे में प्रदर्शनी विधि द्वारा ज्ञानवर्धन किया। एनडीआरएफ के उप निरीक्षक श्री सुनील कुमार ने स्टेज संचालन करते हुए एनडीआरएफ के द्वारा किए जाने वाले सभी कार्यों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि किस तरह एनडीआरएफ प्राकृतिक वह गैर प्राकृतिक आपदाओं में देश व देश की जनता की सेवा करती है। एनडीआरएफ टीम ने विद्यार्थियों को स्टेज पर लाइव प्रदर्शन करके बताया कि हमें भूकंप बाढ़ व अन्य आपदाओं के दौरान क्या करना चाहिए व क्या नहीं करना चाहिए।
एनडीआरएफ टीम ने विद्यार्थियों के हित के लिए एक एनडीआरएफ फर्स्ट एड किट भी स्कूल को गिफ्ट किया। इस टीम के साथ निरीक्षक श्री अंकित यादव व डीपीओ श्रीमती मीनाक्षी भी उपस्थित रही व दोनों ने बच्चों का मार्गदर्शन किया। स्कूल पर प्राचार्य डॉक्टर श्री दुष्यंत कुमार ने एनडीआरएफ टीम का बच्चों का ज्ञानवर्धन के लिए दिल से धन्यवाद किया और आह्वान किया कि सभी बच्चों को इस ज्ञान का जीवन में सदुपयोग करना चाहिए इस कार्यक्रम में स्कूल के सभी स्टाफ सदस्य व विद्यार्थी उपस्थित रहे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें