Ranchi News: झारखंड में नववर्ष का जश्न बारिश के बीच मनाया जाएगा


ग्राम समाचार, रांची ब्यूरो रिपोर्ट:-  झारखंड में इन दिनों न्यूनतम तापमान 11 से 14 डिग्री सेल्सियस रह रहा है. यह सामान्य से दो से चार डिग्री अधिक है. झारखंड में दिसंबर माह में दिन में गर्मी से मौसम वैज्ञानिक भी चिंतित हैं. 30 व 31 दिसंबर को सुबह में कोहरा छाया रहेगा व दिन में मौसम शुष्क रहेगा. हालांकि, शाम में ठंड बढ़ेगी. मौसम विज्ञान केंद्र ने पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण एक जनवरी की शाम पलामू सहित राज्य के पश्चिमी इलाके में हल्के व मध्यम दर्जे की बारिश होने का अनुमान लगाया है.पलामू से चला यह बादल दो जनवरी की शाम तक रांची व आसपास के इलाके में छा जायेगा. इससे रांची के कई इलाकों में गर्जन के साथ हल्की बारिश हो सकती है, जबकि तीन व चार जनवरी को पूरे झारखंड में बादल छाये रहने व हल्के व मध्यम दर्जे की बारिश होने का अनुमान है. मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद के अनुसार, बारिश के कारण पूरे राज्य में सुबह से ही घना कोहरा छाया रहेगा. श्री आनंद ने लोगों से खास कर वाहन चालकों को

कोहरा रहने की स्थिति में सावधानी बरतने की सलाह दी है.

घना कोहरा मुख्य रूप से मैदानी इलाके, जंगली इलाके, हाइवे व इसके आस-पास के क्षेत्र, ग्रामीण इलाके में ज्यादा रहने की संभावना है. झारखंड में बारिश के आसार, एक जनवरी को कैसा रहेगा।मौसम, जानें क्या कहता है मौसम विभाग इधर शुक्रवार को रांची का अधिकतम तापमान 24.2 डिग्री व न्यूनतम तापमान 12.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. वहीं, जमशेदपुर का अधिकतम तापमान 27.1 डिग्री व न्यूनतम तापमान 13.6 डिग्री, मेदिनीनगर का अधिकतम तापमान 26.4 डिग्री व न्यूनतम तापमान 10.8 डिग्री

सेल्सियस रहा.

Share on Google Plus

Editor - भूपेन्द्र कुमार चौबे

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें