Chandan News: पुलिस ने पिकअप समेत 305.46 लीटर विदेशी व 25 लीटर महुआ शराब एक तस्कर किया गिरफ्तार,साथ ही 50 किलो जवा महुआ किया विनष्टीकरण

ग्राम समाचार,चांदन,बांका। जिला प्रशासन के आदेशानुसार लगातार चलाए जा रहे छापेमारी अभियान के तहत चांदन थाना पुलिस ने गुप्त सुचना के आधार रविवार देर शाम को छापामारी अभियान चलाकर प्रभारी थानाध्यक्ष विष्णुदेव कुमार के नेतृत्व पी एस आई शीला कुमारी व पुलिस बल के संयुक्त छापेमारी अभियान चलाकर तुर्की मोड के रास्ते नयाडीह गांव के एक घर से तथा गांव के बगल दक्षिण की ओर 200 मीटर दूर जंगल से 50 किलो फुलाया जवा महुआ विनिष्ट किया। साथ ही 25 लीटर देशी महुआ शराब जप्त किया गया। इस कार्यवाही में पुलिस को देखते ही घर के सभी सदस्य फरार हो गया। जिससे किसी कि गिरफ्तारी नही हो सकी।जिसे लेकर चांदन पुलिस अग्रिम कार्रवाई करने 

में जुट गई है। वहीं सोमवार को अहले सुबह चांदन थाना के गश्ती टीम मे सामिल एस आई गोरखनाथ राम आदि पुलिस बल ने चांदन कटोरिया मुख्य मार्ग के जुबडी मोड के समीप देवघर कि ओर आ रही फर्नीचर लोडेड 407 पिकअप वाहन में छीपा कर ले जा रहे 7 पी एम कम्पनी कि 108 एम एल मात्रा के 305.46 लीटर विदेशी शराब सहित प्रयुक्त वाहन समेत एक तस्कर को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल किया। शराब तस्कर सह चालक कि पहचान भागलपुर जिला के बिहपुर थाना अंतर्गत कोरचका निवासी भिखारी महतो के पुत्र संजीव कुमार के रुप में कि गई। गिरफ्तार शराब तस्कर से पुछे जाने पर बताया शराब कि खेप नया साल के उपलक्ष्य पर भागलपुर ले जा रहा था।इस संबंध में चांदन प्रभार थानाध्यक्ष बिष्णुदेव कुमार ने बताया कि जप्त शराब व गिरफ्तार शराब तस्कर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई करते हुए बांका जेल भेज दिए।

उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें