ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। रविवार की देर रात तक बौंसी वालीबॉल चैंपियनशिप 2023 का फाइनल मैच खेला गया। मैच मोतिया बनाम बौंसी के बिच बीच खेला गया। वही मोतिया-गोड्डा की टीम ने विजेता कप पर कब्जा किया। उपविजेता बौंसी की टीम रही। इस डे नाइट टूर्नामेंट में बांका और गोड्डा जिले से कल 16 टीमों ने हिस्सा लिया था। वहीं ट्रॉफी पुरस्कार वितरण समारोह में उपस्थित खेल संघ के अध्यक्ष रंजन यादव, युवाओं के प्रेरणा स्रोत प्रदेश सचिव करणी सेना बिहार धीरज सिंह, विकास साह, अजय सिंह व रुपेश चौधरी के संयुक्त द्वारा विजेता टीम के कप्तान बिट्टू झा टीम को एक बड़ा चमचमाती ट्रॉफी साथ ही 5001रु नगद पुरस्कार राशि दी गई। वही उपविजेता के कप्तान
कुन्दन साह टीम को एक छोटा शानदार ट्रॉफी और साथ ही ₹2500 का नगद पुरस्कार दिया गया। मैन ऑफ़ द सीरीज मोतिया टीम के अभिनंदन को दिया गया। एक शानदार मोमेंटो दी गई। इस टूर्नामेंट के प्रायोजक वालीबॉल एसोसिएशन बौंसी और आयोजन के रूप में बौंसी खेल संघ के द्वारा सफल आयोजन कराया गया। मौके पर उपस्थित वालीबॉल एसोसिएशन के मेंबर प्रदीप यादव, सूरज मंडल, अमित साह, चुन्नू घोष, पवन, संजीत, गौरव, संदीप, अंकित, राहुल, अतिकांत व अन्य सदस्य वही खुले आसमान ठंडी रात व बिजली की दुधिया रोशनी में खिलाड़ियों और दर्शकों की भीड़ लगी हुई रही। बौंसी बाजार के लोगों ने बताया की, जो यह एक शानदार आयोजन हुआ, अब तक इस खेल मैदान पर ऐसा डे नाइट का वॉलीबॉल प्रतियोगिता नहीं देखा गया था।
रौशन कुमार,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें