ग्राम समाचार,चांदन,बांका। आनंदपुर ओपी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए बीते दिन रविवार को आनंदपुर ओपी अध्यक्ष सुनील कुमार के नेतृत्व में अवर निरीक्षक श्याम जी रजक आदि पुलिस बल के संयुक्त में अभियान चला कर दो शराबी सहित एक शराब कारोबारी को 10 लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान आनंदपुर ओपी थाना क्षेत्र के शराबी भैरोपुर गांव की पोचा दास के पुत्र अजीत कुमार
व मुनेश्वर दास के पुत्र सोहन कुमार के रूप में की गई। वही आनंदपुर ओपी क्षेत्र के नारायणडीह गांव निवासी धतूरी दर्बे के 28 वर्षीय पुत्र कन्हैया कुमार के रूप में की गई। आशय की जानकारी देते हुए आनंदपुर होती अध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि गिरफ्तार तीनों व्यक्ति के विरुद्ध अग्रिम कार्रवाई करते हुए सोमवार को मेडिकल जांच कर बांका न्यायालय भेज दिया है।
उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें