Bounsi News: पूर्व मुखिया सहित कई लोगों के विरुद्ध दिया गया आवेदन

 ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। गोलीबारी की घटना में मौत के बाद पूर्व मुखिया और उनके परिजनों के प्रति गांव में आक्रोश उत्पन्न हो रहा है। मृतक अरुण यादव के चाचा कार्तिक यादव ने थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराने की गुहार लगायी है। जिसमें पूर्व मुखिया पप्पू यादव, भाई हिमांशु यादव, अमर यादव, चाचा समुंदर यादव, कुलदीप यादव के अलावा धोबरना गांव निवासी चालक डोमा उर्फ वीरेंद्र यादव, झालर गांव निवासी शालिग्राम यादव के पुत्र नरेश यादव सहित अन्य को नामजद किया है। आवेदक ने बताया है कि यह सभी देसी कट्टा। राइफल, बंदूक लेकर घर के दरवाजे पर आये और ताबडतोड फायरिंग शुरू कर दी। शोर सुनकर जब बाहर निकले तो समुंदर यादव और 

पप्पू यादव के द्वारा अरुण यादव को गोली मार दी गयी। वहीं हिमांशु और अमर ने कुलदीप राय को गोली मार दी। जबकि नरेश यादव और कुलदीप यादव की गोलीबारी से दो महिला और एक बच्ची भी जख्मी हो गयी। पीड़ित में इस मामले में कानूनी कार्रवाई करते हुए न्याय की मांग की है। जानकारी देते हुए एसडीपीओ बिपिन बिहारी ने कहा कि एसपी डॉ सत्यप्रकाश के निर्देश पर उक्त मामले में तीन थानों की पुलिस की एक टीम गठित की गयी है। मामले में आरोपी के चचेरे भाई को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं शेष अभियुक्तों के विरुद्ध सघन छापेमारी अभियान जारी है। घटना में प्रयुक्त स्कॉर्पियो को जब्त कर लिया गया है। जिसमें 25 कारतूस भी मिला है।

रौशन कुमार,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें