Bounsi News: बौंसी बाजार की सड़क एक बार फिर अतिक्रमणकारियों की चपेट में

ब्यूरो रिपोर्ट ग्राम समाचार बांका। बौंसी के प्रमुख मार्गों में अतिक्रमण हर व्यक्ति के लिए समस्या बन गयी है। यह स्थिति अधिकारियों के संज्ञान में भी है, लेकिन अतिक्रमण हटाने के लिए प्रशासन ने अभी तक कोई रणनीति नहीं बनायी है। बौंसी मुख्य बाजार की सड़क एक बार फिर अतिक्रमणकारियों की चपेट में आ गई है। नतीजतन सड़कों की चौड़ाई दिन-ब-दिन फिर से घटने लगी है। मालूम हो कि, कुछ दिनों पूर्व बौंसी मुख्य बाजार को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया था। साथ ही अतिक्रमणकारियों को कड़ी चेतावनी भी दी गयी गयी थी। कहा था कि अतिक्रमणकारियों पर अतिक्रमण करने के बाद कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। इसके बाद फिर से अतिक्रमणकारी एक दूसरे की देखा-देखी सड़कों की तरफ आगे बढ़ने लगे हैं। बौंसी मुख्य बाजार में मारवाड़ी गली में प्रतिदिन सब्जी बाजार सजता है। सड़क के दोनों किनारों में सब्जी दुकानदार दुकान सजा लेते हैं। जिसके बाद खरीदारी करने पहुंचे लोग भी अपनी बाइक और अन्य वाहन सड़क पर ही खड़े करते हैं। जिसकी वजह से बड़े वाहनों का गुजरना वहां खतरनाक हो जाता है। बजरंगबली चौक एवं बस स्टैंड के समीप फल विक्रेता भी अपनी-अपनी दुकानें सजा कर सड़क को अतिक्रमण कर लेते हैं। कई बार उक्त जगह पर जाम के कारण हादसा भी हो चुका है और लोग अपने हाथ पैर तुड़वा चुके हैं। यहां तक कि कई लोग अपनी जान भी गवां चुके हैं। यही हाल 





दुमका रोड का भी है। ऑटो स्टैंड नहीं होने के कारण सभी ऑटो ड्राइवर अपनी ऑटो वाहन को सड़क के किनारे खड़ी करते हैं। यही हाल डेम रोड का भी है। डेम रोड में भी चाट दुकानदार से लेकर अन्य दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण कर अपनी दुकानें लगाई जा रही हैं। जिसकी वजह से जाम का मंजर बन जाता है। प्रशासन द्वारा समय-समय पर इन दुकानदारों को हटाया जाता है। परंतु यह कुछ दिनों बाद फिर अपना बसेरा वहीं डाल देते हैं। इन अतिक्रमणकारियों को तनिक भी प्रशासन का खौफ नहीं है। प्रशासन की निष्क्रियता के कारण मुख्य मार्ग, डेम रोड, गांधी चौक, मारवाड़ी टोला सहित बाजार की सभी मार्ग पर अतिक्रमणकारियों का पूरी तरह से कब्जा हो गया है। वहीं बाजार में बड़े बड़े व्यवसायियों द्वारा भी मार्केटिंग कंपलेक्स, मेडिकल स्टोर के पास पार्किंग की व्यवस्था नहीं रहने के कारण सड़क पर ही दोपहिया, चार पहिया वाहनों की कतार लगी रहती है। अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन द्वारा कई बार अभियान भी चलाया गया। बुलडोजर से कई दुकानों और मकानों को भी तोड़ दिया गया। जिसके बाद कुछ महीने तक स्थिति सामान्य रही। परंतु पुनः अतिक्रमणकारियों ने पूरे बाजार में कब्जा कर लिया। सड़क किनारे दुमका रोड में कई जगहों पर ईद छर्री रखकर अतिक्रमणकारियों द्वारा व्यापार किया जा रहा है। इंडियन गैस एजेंसी के निकट भी व्यवसायियों द्वारा खाली ट्रक को लगाकर अतिक्रमण किया जा रहा है। खाली ट्रक, हाईवा इत्यादि सड़क के किनारे खड़ी कर दी जाती है। जिस वजह से कभी भी कोई भी अप्रिय घटना घट सकती है। स्थानीय बाजार वासियों ने जिला प्रशासन से इस मामले में पहल करने की मांग की है। ताकि आए दिन जाम की समस्या से निजात पाया जा सके एवं दुर्घटनाओं को भी कम किया जा सके। मालूम हो कि आगामी 14 जनवरी से मंदार महोत्सव सह बौंसी मेला का आयोजन होने वाला है। जिसमें लोगों की भारी भीड़ जूटेगी। ऐसे में अगर अतिक्रमणकारियों के द्वारा बाजार को पहले से अतिक्रमित कर लिया जाएगा। तो बौंसी मेले में होने वाले संभावित भीड़ के लिए भी परेशानी बढ़ेगी।

कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बांका।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें