Bounsi News: बौंसी प्रखंड में बुधवार से लगेगा स्मार्ट मीटर

ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। स्मार्ट मीटर लगाने के मामले में बिहार ने नई उपलब्धि हासिल की है। स्मार्ट मीटिंग में बिहार आगे है, जबकि बगल के राज्य झारखंड देश के अन्य राज्यों के मुकाबले काफी पीछे हैं। बिजली उपभोक्ताओं के यहां स्मार्ट मीटर लगाने के मामले में बिहार देश के अग्रणी राज्यों में शुमार हो गया है। पड़ोसी राज्य झारखंड में अभी तक एक भी स्मार्ट मीटर नहीं लगाए जा सके हैं। ऊर्जा मंत्रालय के नेशनल स्मार्ट ग्रिड मिशन के आंकड़ों पर गौर करें तो देशभर में अबतक एक करोड़ सात लाख पांच हजार 751 स्मार्ट मीटर मंजूर किए गए हैं। जिसमें 47 लाख 40 हजार 677 स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके हैं। केंद्रीय ऊर्जा मंत्रालय ने बिहार को 24 लाख 8600 स्मार्ट मीटर स्वीकृत किए हैं, जिसमें बिहार में 9 लाख 92 हजार 707 उपभोक्ताओं के यहां स्मार्ट मीटर लग चुका है। देश में सबसे ज्यादा है स्मार्ट मीटर लगाने वाला राज्य बिहार बन चुका है। वहीं लिस्ट में दूसरा में मौसम का है जहां दो लाख 73 हजार 724 लोगों के घरों में स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके हैं। तीसरे नंबर पर दिल्ली है। 

यहां दो लाख 58 हजार 886 घरों में स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके हैं। इसी कड़ी में बौंसी प्रखंड में भी स्मार्ट मीटर लगने का दौर बुधवार से सुरु हो जायेगा। इस सन्दर्भ में विधुत विभाग के जे ई  राहुल कुमार ने जानकारी देते हुए बताया की, बुधवार से बौंसी प्रखंड में स्मार्ट मीटर लगाना सुरु हो जायेगा। जिसके लिए मंगलवार को टीम आई थी। बताया गया है की, पहले थाना कॉलोनी, ब्रहमपुर एवं सिरायं में लगाया जायेगा। जसके बाद तेजी से पुरे प्रखंड में स्मार्ट मीटर लगाने का दौर चलेगा। बताते चलें कि स्मार्ट मीटर सामान्य मीटर की तरह होता है। इसमें रियल टाइम बिजली की खपत बताई जाती है। यूनिट की स्पीड और लोड ये तमाम चीजें पारदर्शी होती हैं। उपभोक्ता मोबाइल की तरह ही स्मार्ट प्रीपेड मीटर में रिचार्ज करेंगे। मीटर में बैलेंस खत्म होने के बाद बिजली की सप्लाई भी बंद हो जाएगी। दोबारा रिचार्ज करेंगे तभी बिजली सप्लाई शुरू होगी। बैलेंस खत्म होने के कुछ दिनों पहले ही उपभोक्ताओं के मोबाइल पर मैसेज आने लगता है। उपभोक्ता स्मार्ट प्रीपेड मीटर में रिचार्ज की सुविधा एप या ऑनलाइन के माध्यम से कर सकते हैं।

रौशन कुमार,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें