ब्यूरो रिपोर्ट ग्राम समाचार बांका। हंसडीहा भागलपुर रेलखंड स्थित महाराणा हाट समीप ट्रेन की चपेट में आकर एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गयी। घटना शनिवार की है। मिली जानकारी के अनुसार गोड्डा की ओर से आ रही राजेंद्र नगर इंटरसिटी ट्रेन की चपेट में आकर महाराणा गांव निवासी मो० हलीम की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी। बताया
जाता है की, मो० हलीम अपने खेत में पटवन करने के लिए सिंचाई मसीन ले कर अपने साइकिल से जा रहा था। इसी दौरान आचानक ट्रेन आ गई। जिस कारण वो ट्रेन की चपेट में आ गये। जिससे उनकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी। जिसके बाद घटनास्थल पर लोगों की काफी भीड़ जमा हो गयी। इसकी सूचना बराहाट पुलिस को दी गयी। पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर जाँच प्रताल प्रारंभ किया। इधर घटना की सूचना मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया।
कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बांका।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें