ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। ऐतिहासिक मंदार की पावन धरा पर स्थित मेला मैदान में सीताराम विवाह महोत्सव एवं श्री श्री 108 लक्ष्मी नारायण महायज्ञ के नौ दिवसीय आयोजन को लेकर शनिवार को दिन में रामलीला में श्रीराम विवाहोत्सव को लेकर हल्दी (मटकोर) का मंचन किया गया। इस दौरान श्रीराम विवाहोत्सव को लेकर परंपरानुसार विभिन्न पूजन व अनुष्ठान आयोजित किए गए। पूजन अनुष्ठान के बाद सबसे पहले भगवान श्रीराम व माता जानकी के विवाह में तिलकोत्सव,हल्दी,मेहंदी, तेल पूजा, मंड़वा, घृतढारी, बरात, जयमाला,हल्दी (मटकोर) की रस्म अदा की
गई। राम-सीता को सजाकर फूल मालाओं से अलंकृत किया गया। विवाह महोत्सव शहरवासियों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया। संगीतमई विवाह गीत गायन पर श्रद्धालु झूमने लगे। साथ ही महिलाओं ने भी एक से बढ़ कर एक विवाह गीत का गायन किया। देर रात श्रद्धालुओं ने कथा के अमृत रस का पान किया। इस अवसर पर सुमन मौर्य, देवाशीष पांडे, धीरज सिंह, बिपिन मिश्रा,ब्रजेश मिश्रा, राजीव कुमार सिंह, गुलशन सिंह, अजय साह, मनीष अग्रवाल, निप्पू झा सहित अन्य मौजूद थे।
रौशन कुमार,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें