Bounsi News: सड़क दुर्घटना में 22 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत, पुलिस कर रही पड़ताल

ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। बौंसी बाजार के मुख्य चौक पर सड़क दुर्घटना में 22 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत हो गयी साथ ही एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया घटना शनिवार देर रात की है मिली जानकारी के अनुसार कजरैली थाना क्षेत्र के पटौधी गांव का दो युवक बादल एवं सोनू गंभीर रूप से जख्मी हो गया। दोनों को पुलिस तुरंत उठाकर रेफरल अस्पताल पहुंचाई। जहां पर ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने बादल को मृत घोषित कर दिया। जबकि युवक का चचेरा भाई सोनू गंभीर रूप से जख्मी हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार कजरैली थाना क्षेत्र के पटौधी गांव निवासी महावीर मिश्रा का 21 वर्षीय पुत्र बादल मिश्रा अपने चचेरे भाई थाना कालोनी निवासी सुखदेव मिश्रा के 22 वर्षीय पुत्र सोनू मिश्रा के साथ नगरी गांव दोस्त की बहन की शादी में गया था। वापस लौटने के क्रम में हादसा हो गया। बताया जाता है कि शनिवार की देर शाम  मुख्य चौंक पर  बादल मिश्रा  नेशनल हाईवे पर अपनी मोटरसाइकिल सिंगल स्टैंड पर लगाकर बैठा हुआ था। जबकि सोनू मिश्रा सड़क के किनारे खड़ा था। 



बताया जाता है कि इसी बीच अचानक बाइक का संतुलन बिगड़ गया और बादल बाइक समेत सड़क किनारे गिर पडा। झारखंड की ओर से आ रही तेज़ रफ़्तार अनियंत्रित ट्रक से बाइक सवार बुरी तरह जख्मी हो गया और मौके का फायदा उठाकर ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। जबकि बचाने गए सोनू मिश्रा जख्मी हो गए। सोनू मिश्रा का इलाज भागलपुर मायागंज में चल रहा है। मृतक 6 भाई बहनों में सबसे छोटा था। पुलिस कर्मियों के द्वारा शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया गया। उधर घटना की सूचना मिलने के बाद बौंसी थाना कॉलोनी से परिजन घटनास्थल पर पहुंच दहाड़ मारकर रोने लगे। वहीं आसपास के लोगों ने बताया कि बाइक चालक की लापरवाही के कारण यह घटना घट गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। फ़िलहाल पुलिस के द्वारा मामले की पड़ताल की जा रही है। बताया जाता है की, पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर फरार ट्रक की पहचान में जुटी हुई है।

रौशन कुमार,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें