Bounsi News: श्री सीताराम विवाह महोत्सव सह श्री श्री 108 लक्ष्मी नारायण महायज्ञ को ले निकली गई भव्य कलश शोभायात्रा

ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। श्री सीताराम विवाह महोत्सव सा श्री श्री 108 लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का रविवार से विधिवाद शुभारंभ हो गया कार्यक्रम को लेकर नगर में सुबह 7:30 बजे कथा वाचक का साध्वी भाग्यश्री देवी की उपस्थिति में भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई। कलश शोभायात्रा भगवान मधुसूदन मंदिर से निकल गई जो बौंसी नगर भ्रमण कर पुनः भोली बाबा आश्रम परिसर स्थित यज्ञ स्थल पर पहुंची। कलश शोभायात्रा में भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। कलश शोभा यात्रा में गाजे बाजे के साथ श्रद्धालुओं के कारवां में शामिल महिलाएं लाल पीले वस्त्र माथे में मंगल कलश लिए भगवान के जयकारों के साथ मंदार मधुसूदन मंदिर से निकलकर बौंसी बाजार के लिए निकली। इस दौरान श्री राम के जयकारों से पूरा इलाका गूंज उठा। कल शोभा यात्रा में दर्जनों घोड़े और श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी हुई थी सुरक्षा की दृष्टि कौन से प्रशासनिक व्यवस्था भी दुरुस्त थी जगह-जगह पर चौक चौराहे पर पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे जो कलश यात्रा को सफल बनाने के लिए सारी गाड़ियों को निर्देश देते हुए शोभायात्रा को सफल बनाया। जिसमें प्रशासन की मुख्य भूमिका रही। मालूम हो कि श्री नारायण दास 








भक्तमाली सेवा संस्थान बक्सर एवं श्री सीताराम विवाह महोत्सव आयोजन समिति बौंसी के द्वारा सिया दीदी की नेतृत्व में कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन में देश के विभिन्न राज्यों से साधु संत एवं महात्मा का प्रदार्पण मंदार क्षेत्र में हुआ है। इस आयोजन में सुमेरु पीठ काशी के जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी नरेंद्रानंद जी सरस्वती, अनंत श्री संपन्न लीला व्यास पुरानाचार्य महंत श्री नरहरि दास जी महाराज, स्वामी आगमानंद जी महाराज, गौरव कृष्ण चंद्र जी महाराज कथा वाचिका साध्वी भाग्यश्री देवी सहित काफी संख्या में साधु संत महात्मा का आगमन हुआ है। मालूम हो की तीसरी बार हो रहे इस भव्य धार्मिक आयोजन में काफी संख्या में साधु संत महात्मा मंदार पहुंचे हैं। आयोजन को सफल बनाने में आयोजन समिति के अध्यक्ष सुमन सौरभ मौर्य, सचिव देवाशीष पांडे, शंकर प्रसाद सिंह, राजाराम अग्रवाल, धीरज सिंह, निपू झा, व्यावसायिक संघ अध्यक्ष राजीव कुमार सिंह साहित्य अन्य लोग लगे हुए हैं।

रौशन कुमार,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें