ब्यूरो रिपोर्ट ग्राम समाचार बिहार। पीएम नरेंद्र मोदी अपने अयोध्या दौरे में वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किये. इनमें से आनंद विहार से दरभंगा तक जाने वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का बगहा रेलवे स्टेशन पर समस्तीपुर रेल प्रबंधन द्वारा स्वागत किया गया. जिसमें बतौर मुख्य अतिथि बगहा विधायक राम सिंह, सीनियर डी प्रशांत कुमार, सीनियर डीएम समेत डीआरसीसी के सदस्य उपस्थित रहे. इस दौरान शुभारंभ सभा को संबोधित करते हुए सीनियर डी आशुतोष कुमार ने कहा कि वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का शुभारंभ पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा गया है. जिस ट्रेन में यात्रियों की सुविधाओं का विशेष ख्याल रखा गया है. उन्होंने बताया कि वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में
सीसीटीवी व दिव्यांगों के रैंप के साथ यात्रियों को बैठने के लिए बेहतर सीट की सुविधा दी गयी है. उन्होंने बताया कि इस ट्रेन में दोनों तरफ इंजन लगाया गया है. जिससे बार-बार इंजन खोलने से निजात मिलेगी. वही इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित अतिथि व अधिकारियों के स्वागत में नगर सहकारिता प्लस टू प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय पटखौली के छात्राओं द्वारा देश भक्त गीत संगीत कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. वही बेहतर कार्यक्रम के लिए रेल प्रबंधन द्वारा सम्मानित किया जाएगा. मौके पर समस्तीपुर रेल प्रमंडल के सीनियर डीए, नरकटियागंज जीआरपी इंस्पेक्टर, आरपीएफ इंस्पेक्टर, नप उपभापति रश्मि रंजन, सभापति प्रतिनिधि पप्पू गुप्ता, उप सभापति प्रतिनिधि रविशंकर प्रसाद, भाजपा हृदया दुबे, रितु जायसवाल, विजय साहू, सुजीत चौरसिया, नागेंद्र साहनी, बबूआ जी सिंह, छोटे श्रीवास्तव, धीरेंद्र पति तिवारी समेत रेलकर्मी व भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे.
कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ।
सौजन्य:- ईडब्लूएस एशिया न्यूज
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें