ब्यूरो रिपोर्ट ग्राम समाचार बिहार। गोपालगंज में नववर्ष से पहले उत्पाद पुलिस ने शराब के साथ 49 लोगों को गिरफ्तार किया है....इनमें 13 शराब माफिया और 36 लोग पीनेवाले शामिल हैं....यूपी-बिहार के सीमावर्ती चेकपोस्ट
पर उत्पाद टीम की पुलिस ने ये कार्रवाई की है.... उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार ने कहा कि नववर्ष को लेकर यूपी की ओर से आनेवाली बसों और गाड़ियों की सघन जांच की जा रही है, ताकि शराबबंदी वाले बिहार में शराब की तस्करी न हो सके....डॉग स्क्वॉयड के साथ उत्पाद टीम सभी सात चेकपोस्ट पर सुबह से लोगों की जांच कर रही है...
कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ।
सौजन्य:- ईडब्लूएस एशिया न्यूज
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें