Chandan News: 15 वर्षीय छात्र नहाने के क्रम में कुएं में डूब कर हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम

ग्राम समाचार,चांदन,बांका। बांका जिले के आनंदपुर ओपी क्षेत्र के चांदुआरी गांव  स्थित एक खेत के कुएं में नहाने के दौरान 15 वर्षीय मासूम बालक की डूबने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार चांदवारी गांव के कारु यादव का 15 वर्षीय पुत्र नितीश कुमार गुरुवार दो बजे के करीब गांव के बगल में एक कुंआ में अपने आधे दर्जन साथियों के साथ नहाने गया था । नहाने के दौरान कुंआ में ज्यादा पानी रहने के चलते डुबने लगा अन्य साथी किसी तरह बाहर निकल कर नितीश कुमार को कुंए में डुबने की सूचना गांव वालों को दी । सूचना मिलते ही दर्जनों ग्रामीण कुंए पर पहुंच कर  पम्प सेट लगाकर पानी को कम कर बच्चे की तलाश शुरू कर दी तो कुंए के अंदर में मासूम बच्चा बदहवास पड़ा नजर आया। ग्रामीणों द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद कुएं से मासूम को बाहर निकाला , लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। जानकारी के अनुसार कारु यादव को दो पुत्र एवं एक पुत्री है । दुर्गा पूजा के बाद 


मृतक नितीश का पिता कारु यादव अपने पत्नी रिया देवी, 8 वर्षीय छोटा पुत्र निवास कुमार एवं 5 वर्षीय पुत्री पूजा कुमारी को कलकत्ता घुमाने चला गया है। हालांकि इस दर्दनाक घटना की सूचना फोन से मृतक के चाचा कामेश्वर यादव ने अपने भाई कारु यादव एवं उनके पत्नी रिया देवी को दे दी है । इधर घटना के बाद मुखिया प्रतिनिधि नरेश यादव एवं सरपंच प्रतिनिधि शिवशंकर शर्मा चंद्र देव शर्मा, सामाजिक कार्यकर्ता चुनचुन ठाकुर आदि ने घटना पर दुख ब्यक्त करते हुए घटना की सूचना आनंदपुर ओ पी पुलिस को दी है । इस संबंध में आनंदपुर ओपी के अवर निरीक्षक श्यामजी रजक से पूछे जाने पर बताया कि, घटना की जानकारी प्राप्त हुई है,शव को कब्जे में लेकर शनिवार को पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेज दिया जाएगा। इधर इस घटना की सूचना पर चांदन सीओ प्रशांत शांडिल्य ने बताया की मृतक का पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर आपदा प्रबंधन द्वारा मृतक के आश्रित को जो उचित मुआवजा होगा शीघ्र दिलाया जाएगा। इस हृदय विदारक घटना के बाद मृतक के चाचा सहित परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है।

उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें