Bounsi News: मंदार शिखर अवस्थित काशी विश्वनाथ मंदिर हो रहा अखंड सकीर्तन से गुंजायमान

ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। ऐतिहासिक मंदार पर्वत शिखर पर अवस्थित काशी विश्वनाथ मंदिर में तीन दिवसीय अखंड संकीर्तन का आयोजन लगातार जारी है। 72 घंटे तक आयोजित होने वाले अखंड संकीर्तन के द्वितीय दिवस शुक्रवार को राम धुन और कीर्तन लगातार जारी है। आज इस कीर्तन का समापन होगा। स्थानीय साधु संत और पगला बाबा के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में स्थानीय श्रद्धालु और काशी विश्वनाथ के भक्त भी सहयोग कर रहे हैं। कार्यक्रम के आयोजन में सक्रिय भूमिका निभाने वाले समाजसेवी धीरज कुमार सिंह ने बताया कि, काशी विश्वनाथ का पौराणिक यह मंदिर सिद्ध पीठ है। जहां भगवान भोले शंकर के ज्योतिर्लिंग का दर्शन किया जाता है। कार्तिक महीने में यहां तीन 


दिवसीय अखंड कीर्तन का आयोजन किया जाता है। वे अन्य श्रद्धालुओं से योगदान से इस कार्यक्रम को सफल बनाने में दिन-रात लगे हुए हैं। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर मंदार परिक्रमा के साथ इस धार्मिक उत्सव का समापन होना है। जिसमें काफी संख्या में श्रद्धालु और साधु संत शामिल होंगे। धीरज सिंह ने बताया कि, कार्यक्रम को लेकर मंदिरों का रंग रोगन कराया गया है तथा दूसरे शहरों से रंगीन फूलों को मंगाकर इसकी आकर्षक सजावट की गई है। मालूम हो कि 26 नवंबर को पूर्णाहुति एवं 27 नंबर को पूर्णिमा के दिन मंदार परिक्रमा एवं भंडारा के साथ आयोजन का समापन होगा। भंडारा का आयोजन समीप महादेव मंदिर के पास किया जाएगा। मालूम हो कि वर्ष 2001 से लगातार कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर काशी विश्वनाथ मंदिर में धार्मिक आयोजन की जाती है।

कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बांका।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें