Chandan News: लाखों रुपए लागत से बना चांदन के मथुरा मोड़ अवस्थित अनुसूचित जन जातीय छात्रावास अतिक्रमित, स्थानीय ग्रामींणों में रोष व्याप्त

ग्राम समाचार,चांदन,बांका। चांदन प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत उत्तरी बारने पंचायत के मथुरा मोड़ अवस्थित वर्षो पूर्व बना अनुसूचित जन जातीय आवासीय विद्यालय भवन परिसर स्थानीय लोग के साथ साथ  खनन विभाग के कर्मियों द्वारा अतिक्रमण करने का मामला प्रकाश में आया है। एक तरफ सरकार आदिवासी बहुल समाज के बच्चों को उच्च शिक्षा   पठन-पाठन के लिए करोड़ो रुपए खर्च कर छात्रावास आवासीय विद्यालय बना रहे हैं। लेकिन शिक्षा विभाग की उदासीन रवैए से चांदन प्रखंड कई ऐसे विद्यालय,एवं स्वास्थ्य उपकेंद्र,समुदायिक भवन, खंडहर में तब्दील होती जा रही है। जिसे देखने वाला कोई जिम्मेदार अधिकारी सामने आना तो दूर आज तक कोई ठोस पहल भी नही कर रहे हैं। नतीजतन स्थानीय दबंग जैसे लोगों  द्वारा अतिक्रमण कर ऐस फरमा रहे हैं। ओर तो ओर लोगों को धौंस दिखाने में 


कोई कसर नहीं छोड़ रही है। वहीं मथुरा मोड़ अवस्थित छात्रावास अतिक्रमण को लेकर  स्थानीय पृथ्वी चंद्र मुर्मू, शिवलाल मुर्मू, सोनेलाल हेमब्रम,टिंकू राम सोरेन, संतोष मरांडी, संतलाल मुर्मू, रसिकलाल मरांडी, मुन्ना मरांडी, बद्रीनाथ सोरेन, आदि ने खेद प्रकट करते हुए चांदन सीओ प्रशांत शांडिल्य को अवगत कराकर विद्यालय परिसर को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग की है। इस संबंध में चांदन सीओ प्रशांत शांडिल्य ने बताया की 24 घंटे के अंदर विद्यालय परिसर का अतिक्रमण मुक्त कराने स्थानीय पुलिस को आदेश दी गई है। बावजूद अतिक्रमण कारी अतिक्रमण मुक्त नही करता है तो, विभागीय कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा, जिसकी भरपाई अतिक्रमण कारी से चुकाई जाएगी।

उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें