ब्यूरो रिपोर्ट,ग्राम समाचार,बांका। एसकेपी विद्या विहार राजपुर प्लस टू आवासीय विद्यालय बांका बिहार में क्लास 8 के सन्नी ,रौनक, अभिजीत और अंकित ने ड्राइंग घंटी में कम समय में दर्जनों छात्रों को पीछे छोड़कर जीव विज्ञान शिक्षक प्रवीण कुमार प्रणव के नेतृत्व में आगामी तुलसीदास जी के जयंती को ध्यान में रखते हुए हनुमानजी और संत शिरोमणि
तुलसीदास जी का सुंदर चित्र बनाया। प्रवीण कुमार प्रणव ने बताया कि इससे छात्रों में प्रतिभा दिखाने की होड़ लगती है और वह कलम ,पेंसिल ,कागज़ ,किताब के साथ मन से जुड़ा होता है।नियत समय में प्रस्तुत करने की मानसिक प्रबंधन को मजबूती मिलती है और भविष्य में होने वाले प्रतियोगिता में अव्वल होने के लिए तत्पर रहता है।
कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बांका।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें