Jamtara News : जिले के तीनों उत्कृष्ट विद्यालयों में नामांकन हेतु आयोजित प्रवेश परीक्षा कदाचार मुक्त वातावरण में संपन्न

ग्राम समाचार, जामताड़ा।झारखंड में जामताड़ा  जिले के 03 उत्कृष्ट विद्यालयों में नामांकन हेतु मंगलवार  को प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया।


परीक्षा का आयोजन प्रातः 9 बजे से अपराह्न 01 बजे तक किया गया, जिसमें जिले भर के 805 छात्र छात्राएं शामिल हुए। इस दौरान जेबीसी प्लस टू परीक्षा केंद्र,राजकीय कृत बालिका उच्च विद्यालय एवं कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का निरीक्षण जिला शिक्षा अधीक्षक  दीपक राम ने किया।


उन्होंने बताया कि परीक्षा का आयोजन शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त वातावरण में संपन्न किया गया। आगे कहा कि जिला अंतर्गत 03 उत्कृष्ट विद्यालय में नामांकन के लिए 914 छात्र-छात्राओं ने आवेदन किया था। आज आयोजित प्रवेश परीक्षा में 805 छात्र छात्राएं शामिल हुए जबकि 109 छात्र छात्राएं अनुपस्थित रहे।


वहीं परीक्षा केंद्रवार देखें तो जे० बी० सी० प्लस टू उच्च विद्यालय में 405 छात्र छात्राएं के स्थान पर 356, वहीं राजकीय कृत बालिका उच्च विद्यालय, जामताड़ा में 428 छात्र छात्राओं के स्थान पर 377 तथा  कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, जामताड़ा में 81 छात्र छात्राओं के स्थान 72 ने प्रवेश परीक्षा में भाग लिया।।

- ग्राम समाचार ब्यूरो रिपोर्ट, जामताड़ा।


Share on Google Plus

Editor - न्यूज डेस्क, नई दिल्ली.

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

ग्राम विकास समिति