Chaibasa News : कौशल योजना अंतर्गत एकदिवसीय संवेदीकरण कार्यशाला का शुभारंभ

ग्राम समाचार, (चाईबासा,  पश्चिमी सिंहभूम)।  पश्चिमी सिंहभूम जिला मुख्यालय शहर चाईबासा स्थित पिल्लई हॉल में सिंहभूम सांसद-  गीता कोड़ा एवं जिला दंडाधिकारी-सह-उपायुक्त  अनन्य मित्तल के द्वारा झारखंड लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी(जेएसएलपीएस) के तत्वाधान पर सोमवार को  दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना अंतर्गत आयोजित एकदिवसीय संवेदीकरण कार्यशाला का संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया। आयोजन स्थल पर सर्वप्रथम उपस्थित अतिथियों को पौधा एवं अंग वस्त्र प्रदान कर स्वागत पश्चात अतिथियों द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों के युवक-युवतियों को प्रोत्साहित कर परियोजना तहत प्रशिक्षण से जोड़ने हेतु बेहतर कार्य करने के लिए 4 जीआरपी(जॉब रिसोर्स पर्सन) को प्रशस्ति पत्र एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरांत रोजगार पाने वाले प्रशिक्षुओं के द्वारा भी समारोह में अपने अनुभव को साझा किया गया।


समारोह के दौरान अपने संबोधन में सांसद  गीता कोड़ा ने कहा कि पलायन का दंश झेल रहे इस जिले में दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना की महत्ता बहुत अधिक है। इस समारोह में उपस्थित सभी 18 प्रखंडों के जनप्रतिनिधियों से मेरी अपील है, आप इस रोजगार परक कार्यक्रम को अच्छी तरह से जाने तथा क्षेत्रों के युवक-युवतियों को इससे जोड़ने में अपनी सार्थक भूमिका निभाएं। समारोह में सांसद के द्वारा जेएसएलपीएस के जिला कार्यक्रम प्रबंधक को संवेदीकरण कार्यशाला का आयोजन जिले के सभी प्रखंडों में आयोजित करने का सुझाव दिया गया, ताकि ग्रामीण क्षेत्र के युवक-युवतियां परियोजना तहत प्रशिक्षण प्राप्त कर रोजगार से जुड़ें तथा क्षेत्र से पलायन को रोका जा सके।


समारोह को संबोधित करते हुए जिला उपायुक्त ने कहा कि रोजगार पाने के दो तरीके हैं, या तो व्यक्ति खुद से अपना कोई काम शुरू करें या फिर वह कोई अपना कार्य शुरू करने में सक्षम नहीं है, तो फिर उनके लिए सरकार के द्वारा कौशल विकास से जुड़ी कई योजनाएं व कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं। जहां युवक-युवतियां इच्छानुसार के क्षेत्रों में प्रशिक्षण प्राप्त कर रोजगार से जुड़ सकते हैं। उन्होंने कहा कि परियोजना का मुख्य लक्ष्य गरीब ग्रामीण युवाओं को विभिन्न रोजगारोन्मुखी क्षेत्रों से संबंधित कौशल का प्रशिक्षण देकर उन्हें रोजगार उपलब्ध करवाना है। उन्होंने कहा कि डीडीयू-जीकेवाई गरीब परिवारों के 15 से 35 आयु वर्ग के युवाओं को निःशुल्क आवासीय कौशल प्रशिक्षण के अवसर उपलब्ध करवाता है।


उक्त समारोह में सहायक समाहर्ता   ओम प्रकाश गुप्ता, जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी जेएसएलपीएस के जिला कार्यक्रम प्रबंधक, विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि, प्रखंड प्रमुख, पंचायतों के मुखिया गण सहित अन्य उपस्थित रहे।

- ग्राम समाचार ब्यूरो रिपोर्ट,चाईबासा,  पश्चिमी सिंहभूम।

Share on Google Plus

Editor - न्यूज डेस्क, नई दिल्ली.

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

ग्राम विकास समिति