ब्यूरो रिपोर्ट ग्राम समाचार बांका। बौंसी प्रखंड स्थित परमेश्वर लाल खेमका सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के प्रांगण में बुधवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ स्थानीय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष राजीव कुमार सिंह, मुख्य योग शिक्षक सह अभिभावक अमित कुमार दुबे के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। सुमन कुमार सिन्हा के द्वारा योग की महत्ता पर प्रकाश डाला गया। तत्पश्चात् प्राणायाम्- कपालभाति, एकांतर कपालभाति, नाड़ी शुद्धि,
भ्रामरी प्राणायाम् ,आसन- पवनमुक्तासन, मंडूकासन, उष्ट्रासन, पश्चिमोत्तानासन, सूर्य नमस्कार सभी प्रकार का योग किया गया। योग संदेश तथा धन्यवाद ज्ञापन प्रभारी आचार्य अमरकांत मिश्रा के द्वारा दिया गया। कुल 80 भैया- बहनों, 20 आचार्य जी तथा दीदी जी, 20 अभिभावकों की सहभागिता हुई। समापन मंत्र के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम प्रमुख सुनीता कुमारी तथा सह प्रमुख सुमन कुमार सिन्हा के द्वारा कार्यक्रम का सफल संचालन किया गया।
कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बांका।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें