ब्यूरो रिपोर्ट ग्राम समाचार बांका। चमन साह सरस्वती विद्या मंदिर, जगतपुर, बांका में बुधवार को "अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के माननीय सदस्य कुलदीप पासवान, विद्यालय के प्रधानाचार्य मिथिलेश कुमार ठाकुर व वाटिका खण्ड के प्रधानाचार्य ब्रजकिशोर चौधरी के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस मौके पर प्रधानाचार्य मिथिलेश कुमार ठाकुर ने कहा- की योग स्वस्थ्य जीवन व्यतीत करने की कला तथा विज्ञान है। योग मनुष्य के मन और आत्मा की अनंत क्षमता को बढ़ाकर आत्म ज्ञान की प्राप्ति करवाता है। प्रत्येक व्यक्ति को अपनी दिनचर्या में
योग को अनिवार्य रूप से सम्मिलित करना चाहिए। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर विद्यालय के योग प्रमुख गौतम कुमार पाठक एवं सहयोगी अमलेन्दु कुमार सिंह के द्वारा विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों को प्राणायाम, अनुलोम विलोम, कपालभौति शीत काही, भ्रामरी, सिद्धासन, वज्रासन, पद्मासन, मयूरासन, शलभासना, वृद्धासन, हालासन, सर्वांगासन, मत्स्यासन, तौलासन, गोमुखासन आदि का अभ्यास करवाया गया। इस मौके पर विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य बिनय कुमार सिंह, मिथिलेश चौधरी, कृष्ण प्रकाश सिंह, विक्रांत पाठक, विवेकानंद सिंह संजना सिन्हा, अर्चना राजहंस, राजेश कुमार मिश्रा, मणिकांत मंडल, विनोद कुमार, संजीव कुमार सुधांशु, दिलीप कुमार झा, नीरज कु झाँ, विनित कुमार सिंह, पप्पु कुमार सिंह, राजीव कुमार, धर्मेन्द्र कुमार माधव पाठक, शशांक कुमार, आदि उपस्थित थे।
कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बांका।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें