रेवाड़ी के जैन बाल प्राइमरी स्कूल के बच्चों की आंखों की जांच के लिए दिगंबर जैन महासमिति महिला प्रकोष्ठ ने विद्यालय की मैनेजमेंट के साथ मिलकर एक शिविर का आयोजन किया।
जिसमें डॉ प्राची जैन एवं उनकी टीम ने विद्यालय की अध्यापिकाओं के साथ मिलकर प्राइमरी कक्षा से पांचवी कक्षा तक के सभी बच्चों की आंखों का निरीक्षण किया और निशुल्क दवाईयां दी।
दिगंबर जैन महासमिति महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष श्रीमती शारदा जैन जी ने बताया कि जितने भी बच्चों की आंखें कमजोर है उन्हें हमारी संस्था की ओर से निशुल्क चश्में बनवाए जाएंगे।
इस मौके पर दिगंबर जैन महासमिति के अध्यक्ष श्री अजित कुमार जैन जी, अरुण कुमार जैन जी, जैन एजुकेशन बोर्ड के प्रधान श्री राजकुमार जैन जी विद्यालय प्रबंधक श्री संजीव जैन कार्यकारिणी सदस्य श्री आदेश जैन, श्री दीपक जैन, मुख्याध्यापिका श्रीमती बिंदिया एवं दिगंबर जैन महासमिति महिला प्रकोष्ठ की कोषाध्यक्ष श्रीमती सीमा जैन और सचिव नेहा जैन जी के साथ समिति की अन्य बहने श्रीमती अल्पना, अमिता, राधिका, एकता एवं आशा जैन जी भी मौजूद थीं।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें