ग्राम समाचार न्यूज : रेवाड़ी : राष्ट्रीय डेंगू दिवस पर शहर के विश्वकर्मा सीनियर सेकेंडरी स्कूल मे स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जन समुदाय में जागरूकता फैलाने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में स्कूल स्टाफ की उच्च रक्तचाप एवं शुगर की जांच की गई। साथ ही विद्यार्थियों में जागरूकता फैलाने के लिए डेंगू एवं हाइपरटेंशन जैसी बीमारियों के लक्षण, रोकथाम एवं उपाय इत्यादि विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया जिसमें प्राची व कृष प्रथम स्थान पर, मीनाक्षी एवं मुस्कान द्वितीय स्थान पर तथा चंदा और खुशी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व में स्कूल के छात्र रहे वर्तमान में रेवाड़ी जिले के सिविल सर्जन श्रीमान डॉ. सुरेंद्र यादव जी ने शिरकत की,उनके साथ उप सिविल सर्जन मलेरिया डॉ. दीपक वर्मा, स्वास्थ्य निरीक्षक वीरेंद्र सिंह, पीएचएम श्रीमती वीरमति, श्री सुनील यादव व स्वास्थ्य विभाग के अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे। सिविल सर्जन ने स्कूल में बिताए गए पलों को याद करते हुए अपने अनुभव साझा किए साथ ही डेंगू, उच्च रक्तचाप एवं स्वस्थ्य जीवन शैली पर विद्यार्थियों को महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की। विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती श्रुति शर्मा एवं सचिव श्री धीरज शर्मा ने सभी आगंतुक स्वास्थ्य अधिकारियों का आभार प्रकट किया।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें