Rewari News : राष्ट्रीय नवचेतना मंच की बैठक जननेता विजय सोमानी की अध्यक्षता में खोल हाउस में संपन्न हुई

ग्राम समाचार न्यूज : रेवाड़ी :: राजेश शर्मा :: राष्ट्रीय नव चेतना मंच की एक बैठक खोल हाउस में आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष जननेता विजय सोमाणी ने की इस मौके पर देश और प्रदेश की राजनीति के अलावा जनहित से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की गई बैठक में स्वामी सुखानंद, धर्मेंद्र बैरियावास, चतुर्भुज नंबरदार धारूहेड़ा बूढ़पुर जेल प्रभारी विनय यादव, युवा नेता भूपेंद्र गोकलगढ़ आदि शामिल हुए इस बैठक में मुख्य रूप से एसवाईएल, सीएम विंडो और आज की राजनीति पर प्रदेश स्तर के नेताओं की टिप्पणियों को लेकर चर्चा हुई हम आपको बता दें कि बैठक में राष्ट्रीय नवचेतना मंच की ओर से यह निर्णय लिया गया कि सीएम विंडो मे जो जन शिकायतें सुनने का क्रम शुरू हुआ है उसका लाभ जनता को नहीं मिल रहा अब संज्ञान लेते हुए इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है उधर पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव के केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह और सहकारिता मंत्री डॉक्टर बनवारीलाल को दिए गए बयान की भी राष्ट्रीय नवचेतना मंच के राष्ट्रीय संयोजक ने आलोचना की है पूर्व मंत्री एक ही पार्टी के दो नेताओं को लेकर अलग-अलग बयानबाजी कर रहे हैं वह भाजपा में ही दो फाड़ करने का प्रयास कर रहे हैं उन्होंने एसवाईएल मुद्दे को लेकर कहा की  दक्षिण हरियाणा के 7 जिलों को इस परियोजना का लाभ मिलता मगर यहां के कमजोर प्रतिनिधित्व की वजह से यह मामला अभी भी अधर में लटका हुआ है उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहा कि वह स्वयं एसवाईएल पर आए हुए सुप्रीम कोर्ट के फैसले को जल्द से जल्द लागू करवाए ताकि दक्षिण हरियाणा के लोगों को एसवाईएल का लाभ मिल सके सोमाणी ने सीएम विंडो को लेकर बड़ा बयान दिया उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने जनता की आवाज सुनने के लिए व उनकी समस्याओं को हल करने के लिए सीएम विंडो जैसी एक महत्वपूर्ण योजना शुरू की थी मगर आज राजनैतिक नेताओं के वर्धा से बने सीएम विंडो पर्सन व अधिकारियों के बीच काफी गठजोड़ बना हुआ है जिस कारण लोगों की शिकायतों पर ध्यान नहीं दिया जाता है और फाइलें बिना सोचे समझे बंद कर दी जाती हैं जो हरियाणा सरकार के लिए नुकसानदेह है उन्होंने मुख्यमंत्री से कहा कि वे जनता के हित के लिए सीएम विंडो पर ध्यान दें ताकि जनता को न्याय मिल सके उल्लेखनीय है कि पिछले कई वर्षों से कप्तान अजय सिंह यादव के खिलाफ सरप्लस भूमि को लेकर मुद्दा उठा रहे हैं यह भूमि करीब 400 करोड रुपए की है जिसको कप्तान अजय सिंह के परिवार ने दबा रखा है हरियाणा सरकार इस मामले में संज्ञान लेकर आलोट किसानों को यह भूमि दिलाने का कार्य करें उन्होंने सीआईडी रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि कप्तान और उसके परिवार ने हरियाणा सरकार की सर प्लस भूमि पर अवैध रूप से कब्जा जमाए हुए हैं जिसका जिक्र सीआईडी रिपोर्ट में हुआ है।



सोमाणी ने रेवाड़ी में ज्वैलर्स के साथ हुई 60 लाख की लूट के मामले को साल्व करने वाली एसआईटी टीम को बधाई देते हुए कहा कि एसपी दीपक सहारन ने जिस एसआईटी टीम का गठन किया वो काबिले तारीफ है जिन्होंने इस को साल्व कर लुटेरों को माल सहित गिरफ्तार कर लिया। इस से रेवाड़ी की जनता में पुलिस के प्रति विश्वास पैदा हुआ है।

Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें