ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- रमला गाँव में शुक्रवार रात बनारस से आई मशहूर भोजपुरी गायिका ज्योति माही ने अपनी बिंदास अंदाज और गायकी से खूब समां बाँधा l गाँव के समाजसेवी सुनील कुमार साह द्वारा अपने पौत्र के जन्मोत्सव पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि विधायक अमित मंडल के अलावा अन्य विशिष्ट अतिथियों में विधायक के अनुज सुमित मंडल रेडक्रॉस गोडडा एवं विभिन्न खेल संघों के अध्यक्ष सुरजीत झा, रेडक्रॉस सदस्य आशुतोष झा, अखिल कुमार झा व दयाशंकर, ढोंढरी पंचायत के मुखिया मनोहर वैद्य, समाजसेवी अंगद मंडल, अमलो पंचायत के मुखिया प्रमोद मंडल, कवि शैलेन्द्र प्रसाद, दीपक रामदास, पवन भंडारी, देवेंद्र कुमार, मुकेश कुमार, डुमरिया पंचायत के पूर्व मुखिया शम्भू पंडित, शिव नंदन मंडल, उत्तम साह, अश्विनी मंडल, नवीन वैद्य, प्रभाकर मंडल, हेमंत कुमार, साकेत भास्कर, गौतम कुमार, गंगेश गूंजन सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण दर्शक उपस्थित थे l
सुरजीत झा के सौजन्य से:-
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें