Godda News: महिला कॉलेज गोड्डा में लगा रेड क्रॉस रक्तदान जागरूकता शिविर



ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- पूर्व प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत शनिवार को रेडक्रॉस गोडडा द्वारा स्थानीय महिला कॉलेज के सभागार में एनएसएस के सहयोग से कॉलेज की छात्राओं के बीच ब्लड डोनेशन अवेयरनेस कैंप का आयोजन हुआ l कॉलेज के प्राचार्य प्रो. ललन झा की अध्यक्षता एवं रेडक्रॉस गोडडा के सचिव सुरजीत झा के कुशल संचालन में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि अनुमंडल पदाधिकारी सह उपाध्यक्ष रेडक्रॉस गोडडा जेसी विनिता केरकेट्टा शामिल हुईं l एनएसएस द्वारा एसडीओ श्रीमति केरकेट्टा एवं चीफ काउंसलर डॉ. आकाश कुमार का स्वागत अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह से किया गया l स्वागत संबोधन एवं विषय प्रवेश एनएसएस की डिस्ट्रिक्ट कोर्डिनेटर प्रो. सुमनलता ने किया l डॉ. आकाश कुमार ने जहाँ नियमित अन्तराल पर वर्ष में दो बार रक्तदान से होने वाले स्वास्थ्य संबंधी फायदों की विस्तार से जानकारी दी, छात्र - छात्राओं के हर सवाल का तार्किक जवाब दिया तथा उनकी बहुत सारी दुविधाओं व समाज में फैली भ्रान्तियों को जड़ से दूर किया वहीं रेडक्रॉस गोडडा के सभापति समीर दुबे, उप सभापति निरभ किशोर, एक्सक्यूटिव मेम्बर सर्वजीत झा, अमित राय, मनोज कुमार पप्पु, सदस्य एवं ब्लड बैंक के लैब टेक्नीशियन राजेश कुमार "राजू" ने अपने - अपने अनुभवों को साझा करते हुए रक्तदान की सामाजिक अनिवार्यता को रेखांकित कर रक्तदान के लिए युवाओं को आगे आने की अपील की l अपने अध्यक्षीय संबोधन में प्राचार्य प्रो. झा ने रेडक्रॉस के सामाजिक अवदानों की भूरि - भूरि प्रशंसा करते हुए छात्र - छात्राओं से नियमित रक्तदान करने तथा औरों को भी इस महादान के लिए प्रेरित करने की अपील की l कैंप में बड़ी संख्या में छात्राओं ने शामिल होकर रक्तदान के प्रति अपना उत्साह दिखाया l इस अवसर पर कॉलेज की प्राध्यापिकाओं में प्रो नूतन झा, डॉ. संगीता कुमारी, डॉ. साबरा तबस्सुम, डॉ. संजू सिंह, प्रो. पूनम झा, प्रो. नीलम कुमारी, डॉ. विपिन बिहारी के अलावा रंजना कुमारी, मनोरमा कुमारी, ओंकार कुमार , संजय कुमार एवं मनीष कुमार उपस्थित थे l

सुरजीत झा के सौजन्य से:-

Share on Google Plus

Editor - भूपेन्द्र कुमार चौबे

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें