Godda News: वर्ल्ड रेड क्रॉस डे पर 22 लोगों ने किया रक्तदान




ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- वर्ल्ड रेडक्रॉस डे पर सोमवार को इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी की गोडडा जिला शाखा के तत्त्वावधान में रक्तदान कार्यक्रम का आयोजन हुआ l स्थानीय सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में हुए आयोजन में जिला प्रशासन व जिला पुलिस प्रशासन, सिविल सोसायटी, अडानी फाउंडेशन एवं मीडिया से जुड़े रक्तदाताओ की सराहनीय भूमिका रही l सभी रक्तदाताओं को रेडक्रॉस की तरफ से अनुमंडल पदाधिकारी सह रेडक्रॉस गोडडा की उपाध्यक्ष जेसी विनिता करकेट्टा द्वारा बतौर मुख्य अतिथि प्रशस्ति पत्र एवं ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया l

सम्मानित होने वालों में उक्त कार्यक्रम के 22 रक्तदाताओं में सर्वाधिक 8 की संख्या में रक्तदान करने वाली सोशल मीडिया जिल्लाटॉप के निदेशक अमित कुमार सिंह "अप्पु" सहित मिलन भगत, अनिमेश तिवारी, आदित्य आनंद, फिरदौस आलम, राजनिश आनंद, अनंत कुमार झा, रेडक्रॉस से एक्जीक्यूटिव मेम्बर तनवीर अहमद इरफानी, ब्रजेश कुमार मंडल, प्रियव्रत प्रमेश एवं राजा सिंह, गोडडा पुलिस से इंस्पेक्टर विनित कुमार, गजेश कुमार, अनिल कुमार सिंह, निमाय सोरेन व मुकेश कुमार, आईआरबी ललमटीया से दीक्षा कुमारी, आशा कुमारी, सावित्री कुमारी, वीणा कुमारी वर्मा व कुमारी फुलो हांसदा के अलावा अडानी पॉवर लिमिटेड के सीएसआर हेड सुबोध सिंह शामिल हैं l सर्वाधिक 53 बार रक्तदान करने वाले रेडक्रॉस के फाउंडर मेम्बर तनवीर अहमद इरफानी, दसवीं बार रक्तदान करने वाली आईआरबी की दीक्षा कुमारी, सर्वाधिक रक्तदाता के लिए जिल्लाटॉप, श्रेष्ठ रक्तदान सेवा के लिए अडानी के सुबोध सिंह, ब्लड बैंक के लैब टेकनीशियन राजेश कुमार "राजू", अनिता मरांडी, मो. शाहिद सिद्दीकी व मो. अबुल कलाम आज़ाद के अलावा रेडक्रॉस सदस्य शशि कुमार मांझी को मुख्य अतिथि श्रीमति करकेट्टा के हाथों ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया l एसडीओ श्रीमति केरकेट्टा ने सभी रक्तदाताओं को धन्यवाद देते हुए कहा कि रक्तदान किसी जरूरतमंद के लिए जीवनदान है l लड़कियां भी अब उत्साह के साथ इस महादान में शामिल हो रही हैं | यह सुखद संकेत है और ऐसा देखना मेरे लिए एक सुखद अनुभूति है l रेडक्रॉस गोडडा की सामाजिक सरोकारिता सराहनीय है l उन्होंने कहा कि वो शीघ्र ही आगामी एक साल के लिए रक्तदान शिविर का कलेण्डर तैयार करने जा रही हैं जीससे कि ब्लड बैंक में समुचित मात्रा में रक्त की उपलब्धता सुनिश्चित हो सके l इस अवसर पर रेडक्रॉस के उप सभापति निरभ किशोर, सचिव सुरजीत झा, कोषाध्यस शेषमनी पांडेय, जिला प्रबंध समिति सदस्य सर्वजीत झा, अमित राय व आशुतोष झा, आजीवन सदस्य मनीष कुमार सिंह, मिथिलेश कुमार, आशीष कश्यप एवं विश्वनाथ दास उपस्थित थे l

Share on Google Plus

Editor - भूपेन्द्र कुमार चौबे

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें