Banka News: जिलाधिकारी ने किए विश्व रेडक्रॉस दिवस पर विविध कार्यक्रमों का उद्घाटन

ब्यूरो रिपोर्ट ग्राम समाचार बांका। भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी बांका जिला ईकाई प्रेसीडेंट सह जिलाधिकारी अंशुल कुमार ने विश्व रेडक्रॉस दिवस पर विश्व रेडक्रॉस सोसायटी के संस्थापक हेनरी दूनां के चित्र पर गांधी चोक स्थित पूरानी अस्पताल के कार्यालय में जिला अधिकारी अंशुल कुमार, भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी बांका जिला ईकाई चेयरमैन प्रो विश्वजीत सिंह, जिला प्रबंध कमेटी सदस्य प्रवीण कुमार प्रणव , मयंक, सहित अन्य अधिकारी ने किए हेनरी दूनां के चित्र पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि दिए। उसके बाद सभी सदर  अस्पताल जगतपुर  गये। वहां पहुंच कर बाराहाट ,बौसी और रजौन के  लायंस क्लब के संयुक्त सहयोग से रक्तदान शिविर लगाया गया। यहां जिलाधिकारी अंशुल कुमार और चेयरमैन प्रो विश्वजीत सिंह सहित अन्य अधिकारी गण रक्तदाताओं को  गुलाब पुष्प, रसगुल्ला इत्यादि खाने पीने की सामग्री देकर हिम्मत 

बढ़ाया और बधाई दी। जिलाधिकारीअंशुल कुमार ने अस्पताल के सभी अलग-अलग वार्ड में पहुंचकर रोगी और चिकित्सकों को सेवा भाव से जन हित में कार्य करने का निर्देश दिया। रक्तदान शिविर में ग्यारह यूनिट महादान में जमा हुए और चार डोनर को रिजर्व रखा गया। साथ ही साथ अस्पताल से सटे पूर्व दिशा में महादलित टोला में जिलाधिकारी अंशुल कुमार ने अपने हाथ से एक एक करके सभी छोटे बड़े बूढ़े जवान दर्ज़नो को भोजन सामग्री वितरण किए। मौके पर डीपीएम ब्रजेश कुमार ने जिलाधिकारी अंशुल कुमार को पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत अभिनंदन किए। मौके पर अस्पताल में डॉक्टर उमर फारूक, डॉ लक्ष्मण पंडित, मैनेजर सुनील चौधरी, लायंस क्लब के शारदा, सोनू चौधरी, उज्जवल कपूर, राजीव लोचन मिश्रा, विवेक भास्कर ,आशुतोष सिंह, नीरज सिंह, ओम प्रकाश यादव, मुखिया नजौन दुर्रानी, सुरेश यादव, शंभू सिंह,नीरज सिंह, मृत्युंजय कुमार सिंह कुष्ठ उन्मूलन विभाग, संजय कुमार सिंह  सहित सभी  अन्य गणमान्य मौजूद थे।

कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बांका।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें