Chandan News: तपती धूप ने 6 महीनों से बंद पड़े जल मीनार की खोली राज, ग्रामीण जूझ रही है पानी की किल्लत से

ग्राम समाचार,चांदन,बांका। जिले के चांदन प्रखंड अंतर्गत पुर्वी कटसकरा पंचायत के मांझी डीह गांव में बने जल मीनार ने सरकार की महत्वाकांक्षी योजना घर घर नल जल पहुंचाने का पोल खोल कर रख दिया है। ग्रामीण रामदेव ठाकुर, तूफानी यादव, सुकलाल यादव, नून लाल यादव, विमला देवी आदि दर्जनों लोगों ने बताया कि गांव में बने जल मीनार विगत 6 महीनों से बंद पड़े हैं जिससे इस तपती धूप में पानी की किल्लत हो रही है। पूछे जाने पर बताया कि विभाग के कर्मचारी द्वारा कुछ पार्ट्स खोल कर ले गया है जो 6 महीने बीतने जा रही है लेकिन आज तक जल मीनार को ठीक नहीं किया जा सका है। मिस्त्री के द्वारा जल मीनार के बोरिंग मे 


लगा पाइप को भी जहां-तहां बिखेर कर चला गया लेकिन आज तक जल मीनार को दुरुस्त नहीं किया जा सका है। वही तम संचालक कमल मांझी ने बताया कि पीएचडी कर्मी द्वारा जल मीनार का कुछ पार्ट्स खोल कर ले गया है और आज तक ठीक नहीं कराया गया जिस कारण ग्रामीणों को पानी पीने की भारी फजीहत उठानी पड़ रही है। साथ ही उन्होंने बताया कि पंप संचालक पद पर कार्यरत हुं, बावजूद 2 वर्षों से हम लोगों का कोई वेतन नहीं दिया गया है। इस संबंध में पीएचडी विभाग के कनीय अभियंता सुरेंद्र कुमार ने बताया कि इस तरह की मामला मेरे संज्ञान में नहीं आया है। जांच कर अति शीघ्र जल मीनार में आई खराबी को मरम्मत कर चालू करा दिया जाएगा।

उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन। 

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें