Rewari News : पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के आरोपों पर जांच बिठाकर सच्चाई देश के सामने लाए सरकार :: कुलदीप शर्मा

   

आम आदमी पार्टी रेवाड़ी के वरिष्ठ क्षेत्रीय आप नेता कुलदीप शर्मा का कहना है कि देश के प्रधान मंत्री को चाहिए कि जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के पुलवामा आतंकी हमले में हुई बड़ी चूक में लगाए गए संगीन आरोपों का जवाब देश के सामने रखे। पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने देश के जाने माने पत्रकार करण थापर को यू ट्यूब चैनल पर दिए गए अपने विस्तृत साक्षात्कार में तत्कालीन जम्मू कश्मीर के राज्यपाल रहते हुए वर्ष 2019 के पुलवामा हमले के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार बताते हुए कई सनसनीखेज खुलासे किए है।उन्होंने कहा कि उपरोक्त पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता रहते हुए पूर्व में कई बार सांसद - विधायक भी रहे है। उन्होंने कहा है कि पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने पुलवामा में सी आर पी एफ जवानों के काफिले पर हुए आतंकी हमले को सिस्टम की अक्षमता और घोर लापरवाही का नतीजा बताते हुए कहा कि उस वक्त सी आर पी एफ ने केंद्र सरकार से अपने जवानों को ले जाने के लिए विमान उपलब्ध करवाए जाने की मांग की थी लेकिन गृह मंत्रालय ने ऐसा करने से साफ इंकार कर दिया।सड़क  रास्ते की सही तरीके से सुरक्षा जांच ना कराए जाने का आरोप भी पूर्व राज्यपाल ने मोदी साकार पर लगाया है। आप नेता कुलदीप शर्मा ने कहा कि ऐसे में देश जानना चाहता है कि किस बड़ी लापरवाही से देश के चालीस जवानों की शहादत क्यों हुई? क्या आज तक कोई गहन निष्पक्ष जांच इस गंभीर मामले में की गई? यदि किसी तरह की कोई जांच की गई है तो केंद्र सरकार घटना के चार वर्ष बीत जाने के पश्चात भी जांच के उन तथ्यों को देश के सामने क्यों नही रख रही है? कुलदीप शर्मा ने यह भी मांग की है कि इस बात की भी गहराई से जांच होनी चाहिए कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और एन एस ऐ अजीत डोभाल ने इस मामले में पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक को चुप रहने के लिए क्यों कहा गया ? उन्होंने कहा कि आज समूचा देश  चाहता है कि पूर्व राज्यपाल के लगाए गए इन आरोपों की सर्वोच्च न्यायालय के किसी मौजूदा जज या सर्वदलीय संसदीय कमेटी से जांच कराई जाए ताकि सच्चाई सामने आने पर "दूध का दूध - पानी का पानी" हो सके।                                                    

Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें