Pathargama News: गुरुवार को तीन स्थानों पर हुई आग लगी में लगभग ₹1000000 की संपत्ति जलकर खाक




ग्राम समाचार, पथरगामा ब्यूरो रिपोर्ट:- बीती रात में 10:00 बजे के आसपास मां योगिनी स्थान के बगल गीर धनसुख पहाड़ के दामन में सुटाली ठाकुर के सैलून में जल रही मोमबत्ती से अज्ञात कारणों बस लगी आग से महेंद्र रजक का लॉन्ड्री और धर्मेंद्र मंडल का फर्नीचर का दुकान जलकर खाक हो गया | अगलगी की सूचना पाकर थाना प्रभारी अरुण कुमार दल बल के साथ पहुंचकर आग बुझाने में सहयोग दिया और आग लगने के कारणों की जानकारी लेते हुए पीड़ित परिवार को सांत्वना दी अगलगी की सूचना पाकर विद्युत कनीय अभियंता दीपक कुमार पावर सबस्टेशन मैं कैंप कर ग्रिड से बिजली आपूर्ति कटवा दिया | आग पर काबू पाने के बाद जले हुए बिजली के तारों को दुरुस्त कर रात्री 12:30 बजे विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी |अगल बगल के चापाकल का जल स्तर नीचे चले जाने और तेज पछिया हवा के कारण देखते देखते आग की लपट इतनी तेज हो गई थी कि जब तक दमकल आग पर काबू पाता तब तक सुटाली ठाकुर का सैलून और महेंद्र रजक के लॉन्ड्री का सारा कपड़ा तथा धर्मेंद्र मंडल का इमारती लकड़ी और फर्नीचर ₹20000 नगदी, गहना जेवर, औजार सहित घर का सारा सामान जलकर खाक हो गया | अनुमानत: इस अगलगी में लगभग ₹500000 की संपत्ति जलकर खाक हो गई|

आग की लपट देखते-देखते मनोकामना नाथ महादेव धनसुखा पहाड़ को अपने लपेट में ले लिया| आग की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय विवाह भवन के मालिक कुलभूषण राय ने जनरेटर के सहारे मोटर चला कर पाइप के माध्यम से मनोकामना नाथ महादेव धनसुखा पहाड़ पर लगी आग को काबू में कर लिया| ग्रामीणों के कारण दो मिठाई दुकान को जलने से बचा लिया गया सुकून की बात यह रही कि दमकल आने से दर्जनों लोगों के दुकान और घर जलने से बच गए| गुरुवार आग ने दिन में ही अपना विकराल रूप दिखाना शुरू कर दिया और थाना क्षेत्र अंतर्गत हिलावे तथा केंदुआ श्यामपुर के दो घरों को अपने चपेट में ले लिया जिसके चलते हजारों रुपए मूल्य के घर का सारा सामान जलकर खाक हो गया| एक ही दिन तीन जगहों पर हुई आग लगी कि इस घटना का सुखद पहलू यह रहा कि इसमें जानमाल की कोई क्षति नहीं हो पाई| आग बुझाने में सहयोग करने पहुंचे कुलभूषण राय, सत्यजीत सिंह सहित सैकड़ों ग्रामीणों ने एकमत होकर मांग की है कि अगर सभी प्रखंड मुख्यालयों में एक-एक दमकल की व्यवस्था कर दी जाती तो दमकल के पहुंचने में थोड़ी सी शीघ्रता हो जाती|

अमन राज, संवाददाता पथरगामा:-

Share on Google Plus

Editor - भूपेन्द्र कुमार चौबे

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Online Education